Salman Khan: सलमान के घर में जबरन घुसा छत्तीसगढ़ का युवक, पुलिस ने बढ़ाई गैलेक्सी अपार्टमेंट की सुरक्षा

Salman Khan News: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट में 20 मई की शाम एक अंजान शख्स के घुसने की खबर सामने आई है. पुलिस ने उस संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में ले पूछताछ शुरू कर दी है. घटना 20 मई की शाम 7 बजकर 15 मिनट की है. यह शख्स अवैध रूप से सलमान खान के घर में घुसा. जब इसकी सूचना पुलिस को मिली, तो उन्होंने उस शख्स को हिरासत में ले लिया. पुलिस जांच में पता चला कि इस व्यक्ति का नाम जितेंद्र कुमार सिंह है और वह छत्तीसगढ़ का रहने वाला है. अब पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है कि वह सलमान खान के घर क्यों गया? उसकी मंशा क्या थी? या फिर क्या वह कोई फैन है या इसके पीछे कोई और वजह है.
कांस फिल्म फेस्टिवल में छत्तीसगढ़ की बेटी जूही व्यास ने रैम्प पर बिखेरा जलवा…
छत्तीसगढ़ कनेक्शन आया सामने
इस मामले में पुलिस ने जितेंद्र कुमार सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. जितेंद्र कुमार छत्तीसगढ़ का रहने वाला है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उस पर BNS की धारा 329(1) के तहत मामला दर्ज किया है.
सलमान खान का जितेंद्र बड़ा फैन है या फिर मामले कुछ और है? इस सवाल का जवाब तो पुलिस जांच के बाद ही साफ हो सकेगा. लेकिन यह बात भी स्पष्ट है कि सलमान खान को कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के इशारे पर उनके गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर गोलीबारी भी की गई थी. तब से सलमान खान की सुरक्षा और भी कड़ी हो गई है.
दिव्यांगजनों के लिए केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान, सरकारी घरों के आवंटन में इतने फीसदी घर होंगे रिजर्व
कैसे घुसा शख्स?
गैलेक्सी अपार्टमेंट पर सलमान खान की सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस अधिकारी के बयान में यह बात सामने आयी है कि 20 मई को सुबह करीब 9:45 बजे, एक अज्ञात व्यक्ति को गैलेक्सी अपार्टमेंट बिल्डिंग के आसपास घूमते देखा गया. फिर सुरक्षाकर्मियों ने उसे समझाया और वहां से जाने को कहा. इस बात से गुस्साए शख्स ने अपना मोबाइल फोन जमीन पर फेंककर तोड़ दिया. फिर, शाम करीब 7:15 बजे वही व्यक्ति गैलेक्सी अपार्टमेंट के मुख्य द्वार पर वापस आया और इमारत में रहने वाले एक व्यक्ति की कार से गेट के अंदर घुस गया. मौके पर मौजूद पुलिस कॉन्स्टेबल सुर्वे, महेत्रे, पवार और सुरक्षा गार्ड कमलेश मिश्रा ने उसे तुरंत हिरासत में लिया और बांद्रा पुलिस के हवाले कर दिया.