AAj Tak Ki khabarIndia News UpdateTaza Khabar

ब्रा पहनकर बाजार में रील बना रहा था युवक, लोगों ने पकड़कर पीटा; VIDEO वायरल

Reel Viral:सोशल मीडिया पर रील्स की भरमार है। अब एक ओर जहां कुछ क्रिएटर्स यूजर्स को अच्छा कंटेट देने की कोशिश में रहते हैं तो वहीं कुछ महारथी व्यूज लेने की होड़ में कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां भीड़ ने सरे बाजार ब्रा पहनकर घूम रहे एक युवक की पिटाई कर दी है। मामला पानीपत का बताया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहा है कि महिलाओं के अंतर्वस्त्र पहने एक युवक को भीड़ ने घेर रखा है। इसी बीच भीड़ में मौजूद एक शख्स उसकी पिटाई शुरू कर देता है। दावा किया जा रहा है कि युवक बीच बाजार में डांस कर रहा था और अश्लील हरकतें कर रहा था। लाइव हिन्दुस्तान दावों की पुष्टि नहीं करता है।

फिलहाल, मारपीट यह साफ नहीं है कि कथित तौर पर रील बना रहे युवक या मारपीट में शामिल लोगों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है या नहीं। हाल ही में राजधानी दिल्ली स्थित इंडिया गेट पर एक युवती का तौलिया लपेट कर डांस का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने खासी नाराजगी जताई थी।

https://x.com/Birendermgarh/status/1861634658590392668?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1861634658590392668%7Ctwgr%5Ee371d10755d542ce77e08034fe711bf07149d74d%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livehindustan.com%2Fviral-news%2Fa-man-making-reel-wearing-a-bra-in-market-attacked-viral-video-201732688261037.html

ब्रा पहनकर बाजार में रील बना रहा था युवक, लोगों ने पकड़कर पीटा; VIDEO वायरल

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, डांस करने वाली युवती का नाम सन्नति मित्रा है, जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती और रील्स पोस्ट करती रहती है। इससे पहले मित्रा के दुर्गा जी के पंडाल में जाने को लेकर भी बवाल हो चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *