CG – दोस्त की Birthday Party में बुलाकर युवक ने नाबालिग लड़की से किया दुष्कर्म, Instagram पर हुई थी दोनों की दोस्ती

Gaurela Pendra Marwahi : गौरेला थाना क्षेत्र में नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने छह माह पहले ही नाबालिग से इंस्टाग्राम पर दोस्ती की थी। आरोप है कि युवक ने उसे अपने दोस्त के बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए बुलाया। इसके बाद नाबालिग लड़की को सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता और उसके परिजनों की शिकायत पर गौरेला पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की सरगर्मी से तलाश मे जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, गौरेला थाना क्षेत्र केर गोरखपुर इलाके में रहने वाला सोहेल खान ने छह माह पहले गौरेला इलाके में रहने वाली एक 16 साल की नाबालिग से इंस्टाग्राम पर दोस्ती की। फिर अपने दोस्त का बर्थडे मानने के लिए बुलाया। उसे लेकर बर्थडे मनाने के लिए मलानिया डैम गया और उसके बाद नाबालिग को वहां से पकरिया के जंगल मे ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।