Chhattisgarhछत्तीसगढ

Korba News : मछलियों को मारने के लिए युवक ने नदीं बिछाया बिजली का तार, खुद आया करंट की चपेट में; हुई मौत

Korba News : हरदी बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत लीलागर नदी के पास गोविंद राठौर का गैरेज बना हुआ है। उन्होंने देखरेख के लिए चौकीदार राजपूरी गोस्वामी (27) बुडगहन मुड़ाभाटा निवासी को रखा था। चौकीदार अपने दो साल के बच्चे और पत्नी के साथ रहता था। वह मछली मारने के लिए अक्सर बिजली करंट का उपयोग कर मछली पकड़ता था, बुधवार को मछली पकड़ने के लिए नदी में बिजली का करंट बिछाया हुआ था, जहां उसी बिजली करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।

New 50 Rupee Note: RBI इस महीने जारी करेगा 50 रुपये का नया नोट, जानें पुराने नोटों का क्या होगा…

गुरुवार पानी उतराता हुआ उसका शव मिला। पत्नी ने बताया कि उसने शाम को करंट बिछाया था। काफी देर तक घर नहीं लौटे तो उनकी तलाश शुरू की। इसके बाद गाड़ी मालिक को फोन कर बताया। गुरुवार को जब पता चला कि करंट लगने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही हरदी बाजार थाना से पुलिस टीम पहुंचकर जांच पड़ताल करते हुए पंचनामा पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया।

CG Crime News : जीजा ने बात बात में विवाद होने पर चाकू घोंपा, साले की हालत नाजुक

मृतक के भाई कैलाश पूरी गोस्वामी ने बताया कि उसका भाई करीबन 8-10 साल से हरदी बाजार निवासी गोविंद राठौर के यहां काम करता था। मछली मारने के चक्कर में करंट से चिपककर मौत हो गई।

Related Articles