AAj Tak Ki khabarChhattisgarhTaza Khabar

Chhattisgarh : स्टील फैक्ट्री में गर्म लावा की चपेट में आने से जिंदा जल गया मजदूर, मजदूरों ने किया जमकर हंगामा

दुर्ग : छत्‍तीसगढ़ के दुर्ग के रसमढ़ा इंडस्ट्रियल क्षेत्र में मंगलवार की रात एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। मजदूर गर्म भट्टी में गिरकर जिंदा जल गया। घटना जेडी स्टील प्राइवेट लिमिटेड इस्पात की है। मजदूर की मौत के लिए कंपनी प्रबंधन को जिम्मेदार बताते हुए मजदूरों ने जमकर हंगामा किया। बाद में पुलिस ने समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया।

अंजोरा पुलिस के मुताबिक मृतक का नाम जितेंद्र भुइंया (24) है। वह अधारा थाना प्रतापपुर जिला कोतरा झारखंड का रहने वाला था। मजदूर जेडी इस्पात प्राइवेट लिमिटेड में बॉडी मैन के पद पर काम करता था। मंगलवार रात 7-8 बजे के करीब काम करने के बाद अचानक फर्नेस में ब्लास्ट हुआ। इसके बाद जितेंद्र भागा और हड़बड़ाहट में बगल में जलते हुए दूसरे फर्नेस में जा गिरा। गर्म लोहा गिरते ही वह जिंदा जल गया।

 

दुर्घटना में मौत के बाद आक्रोशित हुए फैक्ट्री के कर्मचारी

दुर्घटना में मौत के बाद फैक्ट्री के सभी कर्मचारी आक्रोशित हो गए। वे फैक्ट्री के बाहर बैठकर आंदोलन करने लगे। उन्होंने पीड़ित परिवार के लिए उचित मुआवजे की मांग की। सूचना मिलते ही अंजोरा चौकी समेत दूसरे थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। बड़ी मुश्किल से उन्होंने मजदूरों और उनके परिजन को शांत कराया।
इसके बाद मामले की जांच करते हुए मजदूर का शव भट्ठी से बाहर निकाला गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल स्थित मॉर्च्यूरी में भेजा गया। बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा जाएगा।

सेफ्टी को लेकर सामने आई बड़ी लापरवाही

बतादें कि जेडी इस्पात दुर्ग जिले की बड़ी और नामी इस्पात कंपनी है। इसके बाद भी यहां सेफ्टी को लेकर बड़ी लापरवाही सामने आई है। कर्मचारियों का आरोप है कि बार-बार मांग करने के बाद भी कंपनी उन्हें सेफ्टी उपकरण नहीं देती है। घटना के समय जितेंद्र भी बिना सेफ्टी बेल्ट या उपकरण के काम कर रहा था।
अगर वह सेफ्टी उपकरण से लैस होता, तो उसकी जान बच सकती थी। कर्मचारियों ने कंपनी प्रबंधन पर मजदूर की हत्या का आरोप लगाया। उन्होंने कंपनी के मालिक पर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *