Crime News : प्रेमी के साथ घर से भागने जा रही महिला ने कर डाली अपने ही बच्चों की हत्या, गिरफ़्तार
मुंबई: महाराष्ट्र के अलिबाग में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई हैं. यहां एक शादीशुदा महिला ने अपने दोनों बच्चों को इस वजह से मार दिया क्योंकि वो उसके लिए बाधा बन रहे थे और इस वजह से वो अपने प्रेमी के साथ भाग नहीं पा रही थी. पुलिस के मुताबिक घटना 31 मार्च की है. रविवार को बच्चों के पिता सदानंद पोले, बाहर से बच्चों के लिए खाना और सैंडल लेने गए थे. जब वो वापस आए तो 5 साल की बेटी आराध्या और 3 साल का बेटा सार्थक खाट पर बेहोशों की तरह पड़े थे.
उस वक्त दोनों की मां शीतल पोले बाहर बर्तन मांज रही थी और जब सदानंद ने उससे पूछा तो उसने बताया कि बच्चे अभी सोए हैं. लेकिन बहुत देर तक उठाने की कोशिश करने पर भी जब बच्चे नहीं उठे तो वो उन्हें डॉक्टर के पास लेकर गए जहां डॉक्टरों ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर मांडवा पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि बच्चों की मां का एक युवक के साथ प्रेम संबंध था और वह उससे अभी भी संपर्क में थी. महिला और उसके पति के बीच कई बार इसे लेकर झगड़ा भी होता था.