ChhattisgarhKorbaअपराधकोरबा न्यूजछत्तीसगढ

Korba Crime News : बीच बाजार लुटेरों से भिड़ा व्यापारी, पिस्टल देख मचाया शोर; एक दबोचा

Korba Crime News : श्यांग थाना अंतर्गत अमलडिहा बाजार में दिनदहाड़े लूट की घटना सामने आई है। जहां इस मामले में एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है। वहीं दो आरोपी मौके से फरार हो गए हैं। बताया जा रहा है कि गुरुवार की दोपहर अमलडिहा बाजार में व्यापारी मोहम्मद आयुष मेमन हर गुरुवार को बाजार में सामान बेचने आता है। जहां दोपहर का वक्त बाजार में पहुंचा ही था।

इस दौरान बाइक सवार तीन लोग आए और उससे उसका नाम पूछा उसके बाद उसकी कनपटी पर देसी कट्टा अड़ा दिया और हाथ में रखे पैसे की थैली को लूटने लगे। जहां विरोध करने पर उसके सिर पर देसी कट्टे के पीछे हिस्से से व्यापारी को मार दिया। जहां व्यापारी चीख पुकार मचाने लगा।  बाइक में भाग रहे तीनों युवकों को बाजार में मौजूद लोगों ने किसी तरह पकड़ लिया। जिसमें से दो युवक मौके से फरार हो गए। एक युवक पकड़ा गया। जिसकी लोगों ने जमकर पिटाई की। इसके बाद उसे श्याम थाना पुलिस के हवाले किया।

श्याम थाना पुलिस सूचना मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए आस पास फरार दोनों लुटेरों की पतासाजी में जुट गई। बताया जा रहा है कि व्यापारी मोहम्मद आयुष मेमन श्याम का रहने वाला है। आसपास गांव में घूम-घूम कर राशन सामान बेचा करता है। वहीं लूटपाट के दौरान फायदे में रखे पैसे को लुटेरे नहीं लूट पाए और उस पर हमला करके मौके से भाग रहे थे।

लुटेरे अपने साथ देसी कट्टा ले भागे। वहीं दूसरी तरफ पकड़े गए बदमशों से पुलिस पूछताछ कर रही है। कोरबा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतीश कुमार ने बताया कि एक आरोपी पकड़ा गया है। वहीं दो फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। गिरोह होने की संभावना जताई जा रही है। बाइक सवार तीनों युवा कोरबा जिले के नहीं हैं। पड़ोसी जिले के बताए जा रहे हैं।  कहीं न कहीं इनका कोई गिरोह हो सकता है। जिसके बारे में पुलिस पूछताछ कर रही है। इस घटना से संभावना जताई जा रही है कि कहीं न कहीं लुटेरों ने पहले से रेकी की और उसके बाद घटना को अंजाम दिया गया।