AAj Tak Ki khabarChhattisgarhJanjgir ChampaTaza Khabar
Janjgir Champa : तेज रफ्तार ट्रक ने टीचर को कुचला, हुई मौत स्वामी आत्मानंद स्कूल में था पदस्थ
Janjgir Champa : जांजगीर-चांपा जिले में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में सवार युवक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हुई है। वहीं ट्रक चालक मौके से वाहन लेकर फरार हो गया। पुलिस CCTV कैमरे की तलाश कर रही है। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है।
मिली जानकारी अनुसार शाम करीबन 7 बजे जांजगीर के NH49 मुख्यमार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार लक्ष्मीकांत कश्यप (32) को पहले ठोकर मारी। इसके बाद कुचला है। युवक स्वामी आत्मानंद स्कूल नवागढ़ में शिक्षक के पद पर पदस्थ था।
Janjgir Champa : तेज रफ्तार ट्रक ने टीचर को कुचला, हुई मौत स्वामी आत्मानंद स्कूल में था पदस्थ
पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंपा शव
घटना की जानकारी सिटी कोतवाली पुलिस को मिलने पर मौके पर पहुंची और शव को मुख्यमार्ग से उठकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल के मॉर्च्यूरी में रखा गया, जहां से शुक्रवार को शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।
मुख्यालय में नो एंट्री के बाद भी भारी वाहनों का आवागमन शहर के अंदर हो रहा है, जिससे लगातार हादसे हो रहे हैं। वहीं यातायात पुलिस चौक में होने के बाद भी भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक नहीं लगा पा रही।