ChhattisgarhKorbaछत्तीसगढ

Korba Accident News : तेज रफ्तार ट्रेलर ने स्कूटी सवार तीन लोगों को कुचला, हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत, पसरा मातम

Korba Accident News : कोरबा में उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत उरगा हाटी मुख्य मार्ग के कुरुडीह के पास तेज रफ्तार ट्रेलर ने एक्टिवा सवार तीन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया जहां इस हादसे में घटना स्थल पर ही दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई वही एक को मामूली चोट आई है इस घटना के बाद देखते ही देखते राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई वहीं इसकी सूचना संबंधित उरगा थाना पुलिस को दी गई जहां मौके पर पहुंच लोगों को समझने का प्रयास किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि दोनों मृतक कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत के मोती सागरपारा निवासी थे। 32 वर्षीय प्रेमलाल केवट वही दूसरा मृतक बच्चु केवट है।

CG Crime News : साढ़े 5 लाख रूपए की ठगी, कंपनी के 3 कर्मचारियों पर FIR

मृतक के साथी संतोष कुमार ने बताया कि प्रेमलाल बच्चु तीनों एक एक्टिवा में सवार होकर भैसमा सब्जी लेने गए हुए थे जहां वापस लौटते समय कुरुडीह  मोड़ के पास एक तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आगे जहां ठोकर लगने से प्रेम लाल और बच्चु ट्रेलर के पहिए के नीचे आ गए जहां दोनों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई वही संतोष दूर फेंका गया और वह बाल बाल बच गया नहीं तो उसकी भी जान जा सकती थी। तेज रफ्तार के कारण यह घटना घटी है एक्टिवा प्रेम लाल का था और वही वाहन चला रहा था।

मृतक प्रेमलाल के भाई राकेश केवट ने बताया कि दो भाइयों ने सबसे बड़ा था उनके शादी को 12 साल हो गए हैं और संतान नहीं थे। राकेश के शादी के 1 साल बाद एक बच्चा हुआ जिसका छठी कार्यक्रम घर पर था। छठी कार्यक्रम के लिए तीनों बाइक में सवार होगा सब्जी लेने गए हुए थे वापस लौटते समय यह घटना सामने आई है।

Korba Accident News : तेज रफ्तार ट्रेलर ने स्कूटी सवार तीन लोगों को कुचला, हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत, पसरा मातम

कई साल बाद घर में खुशियां आई थी और अब खुशियां माता में बदल गई है उसका भाई घर में बच्चा होने के बाद काफी खुश था और धूमधाम से कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस घटना के बाद परिजन मौके पर पहुंचे और उनका बुरा हाल है। वहीं घटना की सूचना के बाद लोगों ने घटनास्थल पर ही चक्का जाम कर दिया और पुलिस मौके पर पहुंचे जहां उन्हें समझाने का प्रयास किया जा रहा है पुलिस ट्रेलर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

Related Articles

Back to top button