Chhattisgarhछत्तीसगढ

CG Road Accident: रायगढ़ से झारखंड जा रही तेज रफ्तार बस गेरसा-आमापाली के पास पलटी, 7–8 यात्री घायल

रायगढ़ : जिले में तेज रफ्तार बस बेकाबू होकर पलट गई। रात के समय यह बस रायगढ़ से झारखंड के लिए रवाना हुई थी। रास्ते में गेरसा-आमापाली के पास यह हादसा हुआ। घटना में 7–8 लोग घायल हुए हैं। घटना धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार, रायगढ़ से जपला (झारखंड) जाने वाली बदन बस हर दिन की तरह सोमवार शाम 5 बजे रायगढ़ के केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड से अपने गंतव्य के लिए निकली थी।

DGP-IG Conference Raipur: PM मोदी की सुरक्षा कड़ी, राष्ट्रीय सुरक्षा से लेकर नक्सलवाद तक एजेंडों पर होगी हाई-लेवल चर्चा

रात करीब 8 बजे, गेरसा-आमापाली के बीच स्थित पुलिया के पास बस पहुंची ही थी कि ड्राइवर ने तेज और लापरवाही पूर्वक चलाते हुए बस को सड़क के बाईं ओर उतार दिया। इसी दौरान बस पेड़ से टकराकर पलट गई। हादसे में सवार 7–8 यात्री घायल हो गए। बताया जा रहा है कि बस में करीब 45–50 यात्री मौजूद थे। इनमें विपिन कुमार चंद्रवंशी, अतीश कुमार चंद्रवंशी और रंजीत कुमार राम के हाथ, माथे और पीठ में चोटें आईं, जबकि अन्य यात्री भी मामूली रूप से घायल हुए हैं।

Hate Speech Case: अमित बघेल को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, अग्रिम जमानत याचिका खारिज, सभी FIR में प्रक्रिया का सामना करेंगे

घटना के बाद बस में मौजूद यात्री राहुल कुमार ने तुरंत डायल 112 पर कॉल कर सूचना दी। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सिविल अस्पताल भेजा। इलाज के बाद सभी घायलों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।