Chhattisgarhछत्तीसगढ

CG में ट्रक की टक्कर से नई नवेली जोड़ी की दर्दनाक मौत, हादसे के बाद गुस्साए परिजनों ने किया चक्काजाम

दुर्ग : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई में शुक्रवार रात दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया. अज्ञात ट्रक ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी. दर्दनाक हादसे में स्कूटी सवार पति-पत्नी की मौके पर ही मौत (Newlywed Couple Died) हो गई. दोनों की 2 महीने पहले ही शादी हुई थी. आक्रोशित परिजनों ने नेशनल हाइवे पर चक्काजाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस की काफी समझाइश के बाद हाइवे खाली कराया गया. घटना सुपेला थाना क्षेत्र की है.

रायपुर में ये गलती पड़ सकती है भारी! नगर निगम लगाएगा 1 लाख तक जुर्माना, नेता भी दायरे में?

रिश्तेदार के घर से लौट रहे थे दंपति

जानकारी के मुताबिक, भिलाई के वार्ड 13 कोहका निवासी शिवकुमार कुर्रे और उनकी पत्नी मुस्कान कुर्रे अपने रिश्तेदार लव कुमार डाहरे के घर से डिनर कर के लौट रहे थे. रात 11 बजे खुर्सीपार में क्रॉस ओव्हर ब्रिज के पहले ही अज्ञात ट्रक ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी. हादसे में घटनास्थल पर ही दंपति की मौके पर ही मौत हो गई.

Sawan Date 2025: शिव भक्तों को सावन के महीने का बेसब्री से इंतजार, 11 जुलाई से शिव आराधना का महीना सावन शुरू

मौके पर पहुंची पुलिस, पीएम के लिए भेजे गए शव

लोगों से मिली सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद परिजनों को सूचना दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री शासकीय अस्पताल में भेज दिया.

छत्तीसगढ़ का परिवार हादसे का शिकार: अयोध्या से लौटते वक्त वाहन पेड़ से टकराया, 3 महिलाओं की जान गई

परिजनों का चक्काजाम

घटना के बाद आक्रोशित परिजनो ने हाइवे पर चक्का जाम कर दिया. आरोपी ट्रक ड्राइवर को पकड़ने और उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर परिजनों ने चक्काजाम किया. पुलिस ने परिजनों को समझाइश दी और मामले को शांत कराया. पुलिस की काफी समझाइश के बाद स्थिति को नियंत्रित किया.