Chhattisgarhछत्तीसगढ

नहर में पानी छोड़ने की मांग को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

सभापति श्यामलाल जांगड़े, सरपंच - उपसरपंच ने‌ सौपा ज्ञापन

जिला रिपोर्टर शक्ति उदय मधुकर, सक्ती : जैजैपुर से परसाडीह, सेंदरी, घोड़ाडीपा , हरेठीखुर्द नहर में पर्याप्त मात्रा में पानी छोड़ने को लेकर सभापति जनपद पंचायत जैजैपुर श्यामलाल जांगड़े की अगवाई में लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।‌ सोमवार 11 अगस्त को सौपे इस ज्ञापन में ग्रामीणों ने उल्लेख कर बताया है कि जैजैपुर से परसाडीह , सेंदरी, घोड़ाडीपा, हरेठीखुर्द माइनर जो नहर के अंतिम छोर हैं।

जिसमें पानी नहीं आने से किसान बहुत परेशान वह दुखी है। इस संबंध में सभापति जनपद पंचायत जैजैपुर श्यामलाल जांगड़े ने बताया कि जैजैपुर से परसाडीह, सेंदरी, घोड़ाडीपा, हरेठीखुर्द नहर के अंतिम छोर हैं। जिसमें पानी नहीं आने से किसान बहुत परेशान व दुखी है।

ग्रामीणों को कहना है कि इस क्षेत्र को ग्रीष्मकालीन फसल के समय भी पानी नसीब नहीं हो पाता है। इधर वर्षा काल में भी पानी नहीं मिलने से फसल चौपट होने के कगार पर पहुंच गया है। इन विकट हालातो में सभापति श्यामलाल जांगड़े, ग्राम पंचायत सरपंच परसाडीह तथा उपसरपंच सहित ग्रामीणों ने कलेक्टर से उक्त नहर में अति शीघ्र पानी छोड़े जाने की मां की है। ऐसे में अब देखना होगा कि उक्त नहर पानी अब तक छोड़ा जाता है ‌?