CG News: नेशनल हाईवे पर पिकअप वाहन में भीषण आग, एक के बाद एक गैस सिलेंडरों में धमाके से मचा हड़कंप

महासमुंद : छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में नेशनल हाईवे 53 पर सोमवार को बड़ा हादसा हुआ है. पिकअप में रखा गैस सिलेंडर अचानक ब्लास्ट हो गया, जिसके बाद बड़ा धमाका हुआ. आग की लपटें काफी ऊपर तक उठी. राहत की बात रही कि चालक समय रहते वाहन से बाहर आ गया और घटना में कोई हताहत नहीं हुई. मौके पर मौजूद लोगों ने ब्लास्ट का वीडियो भी बनाया है.
*राजस्व विभाग की टीम द्वारा दो ट्रैक्टरों से अवैध धान परिवहन पर की गई कार्यवाही*
जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला सिंघोड़ा थाना क्षेत्र के छुईपाली के पास का है. पिकअप गैस सिलेंडर से भरा हुआ था. अचानक वाहन में आग लग गई. जिसके बाद चालक सावधानी बरतते हुए वाहन से बाहर आ गया.
देखते ही देखते सिलेंडर वाहन से बाहर आकर ब्लास्ट हो गए. जोरदार धमाके से इलाका दहल उठा. आग की लपटें काफी दूर तक दिखाई पड़ी. सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गई. फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.





