Chhattisgarhछत्तीसगढ

Chhattisgarh : घर में अचानक लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख

राजनांदगांव : शहर के भरकापारा मोहल्ले के एक मकान में बुधवार सुबह अचानक आग लगने से लाखों रुपए की घरेलू संपत्ति जलकर खाक हो गई। आगजनी की वजह अभी तक स्पष्ट रूप से सामने नहीं आई है। ऐसा अंदेशा है कि शार्ट-सर्किट से निकली चिंगारी से आग लगी है। अचानक आग लगने से घर में मौजूद सदस्य घर से बाहर निकले। किसी की जनहानि की खबर नहीं है।

कटघोरा वनमंडल: 26 हाथियों का दल 4 दिन बाद पहुंचा जातापहाड़, ग्रामीणों में दहशत

मिली जानकारी के मुताबिक भरकापारा की रहने वाली प्रतिमा वासनिक अपने बच्चों के साथ आज सुबह रोजमर्रा के कार्य में व्यस्त थी। बच्चे घर में खेलने में व्यस्त थे। इसी दौरान अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। महिला बच्चों को लेकर बाहर आई। देखते ही देखते घर में रखे टीवी से लेकर आलमारी, फ्रिज और अन्य घरेलू सामान आग से नष्ट हो गए। बताया जा रहा है कि भरकापारा वार्ड नं. 26 आम्बेडकर मूर्ति के सामने रहने वाली प्रतिमा वासनिक एक सामाजिक महिला है। वह बौद्ध समाज के कार्य में आगे रहती है।

Korba Crime : पाली थाना क्षेत्र में मिली बुजुर्ग महिला की लाश, पुलिस ने शुरू की जांच

इस बीच घरलू संपत्ति के अलावा नगद राशि भी आग के जद में आ गया। घटना की खबर के बाद पुलिस और दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।