Chhattisgarh : नेशनल हाईवे पर हाथियों का जत्था, वनकर्मियों के छूटे पसीने, सुरक्षा के लिए सतर्कता बढ़ाई गई

बलरामपुर : जिले के राजपुर वन परिक्षेत्र में पिछले दो दिनों से 35 हाथियों का एक बड़ा दल लगातार उत्पात मचा रहा है। इस दल में 4 नन्हे शावक भी शामिल हैं, जो झुंड के साथ जंगल और सड़क किनारे घूमते देखे जा रहे हैं। हाथियों का यह दल दो दिनों से राष्ट्रीय राजमार्ग-343 (NH-343) के आसपास डेरा जमाए बैठा था, जिससे राहगीरों और आसपास के गांवों के लोगों में दहशत का माहौल है।
धर्मांतरण को लेकर CG में हुई मारपीट, चर्च से निकले लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया
वन विभाग के अनुसार, इस दल को NH-343 से दूर करने के लिए वनकर्मियों ने लगातार प्रयास किए, लेकिन हाथियों के बड़े झुंड और उनके आक्रामक व्यवहार के कारण अभियान चुनौतीपूर्ण रहा। आखिरकार हाथियों को जंगल की ओर मोड़ने में सफलता मिली। फिलहाल हाथियों का पूरा दल राजपुर वन परिक्षेत्र के दुप्पी गांव के जंगल में मौजूद है।
Constable Suicide Case: … इसलिए आरक्षक ने किया था सुसाइड, WhatsApp और कॉल डिटेल से खुला राज
रेंजर महाजन साहू ने बताया कि वर्तमान में किसी भी प्रकार की जनहानि या संपत्ति को नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन इतने बड़े दल की मौजूदगी को देखते हुए सतर्कता बेहद जरूरी है।





