Korba News : 39 हाथियों के झुंड ने की 19 किसानों की फसल तबाह, फेंसिंग और बिजली के खंभे भी क्षतिग्रस्त

कोरबा : कोरबा वन मंडल में 39 हाथियों के झुंड ने 19 किसानों की फसल को नुकसान पहुंचाया है। हाथियों ने खेतों में लगी फसल रौंदने के साथ-साथ फेंसिंग और बिजली के खंभों को भी तोड़ दिया है। यह घटना कोरबा वन मंडल के करतला रेंज में हुई है। करतला रेंज के बड़मार क्षेत्र में सबसे अधिक 18 हाथी घूम रहे हैं।
इन हाथियों ने सुरईआरा गांव के चार किसानों की फसलों को विशेष रूप से क्षति पहुंचाई है। हाथियों ने कई किसानों की बाड़ियों में घुसकर पौधे तोड़े और खेतों की सुरक्षा के लिए लगाई गई फेंसिंग को भी नष्ट कर दिया।

CGPSC भर्ती घोटाला : हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, चार्जशीट न होने पर 37 अभ्यर्थियों को मिलेगी नियुक्ति
वन विभाग की टीम ग्रामीणों को लगातार सतर्क कर रही है और प्रभावित गांवों में मुनादी कराई जा रही है। ग्रामीणों के अनुसार, हाथियों का यह दल पिछले कई दिनों से क्षेत्र में विचरण कर रहा है। इससे किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। फसलें बर्बाद होने के साथ-साथ जान-माल का खतरा भी बना हुआ है, जिसके कारण ग्रामीणों को रातभर जागकर अपनी फसलों की रखवाली करनी पड़ रही है।





