30 जनवरी शहीद दिवस पर ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल बनारी जांजगीर में भावपूर्ण श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित

ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जांजगीर में संस्था संचालक श्री आलोक अग्रवाल, डॉ. गिरिराज गढ़ेवाल एवं प्राचार्या श्रीमती सोनाली सिंह जी के निर्देशन में आज दिनांक-30 जनवरी 2026 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि एवं शहीद दिवस के अवसर पर गरिमामय एवं भावपूर्ण श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा स्वतंत्रता संग्राम के महान सेनानियों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा उनके बलिदान को नमन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः काल ठीक 11ः00 बजे हुई, जब पूरे विद्यालय परिसर में दो मिनट का मौन धारण किया गया। यह मौन 11ः00 बजे से 11ः02 बजे तक रखा गया, जिसमें विद्यालय के सभी विद्यार्थी, शिक्षकगण, संस्थान के संचालक एवं विद्यालय की प्राचार्या सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। मौन के दौरान सभी ने स्वतंत्रता सेनानियों, विशेषकर महात्मा गांधी के त्याग, संघर्ष और बलिदान को स्मरण किया। विद्यालय परिसर में शांति और अनुशासन का वातावरण देखने को मिला। विद्यार्थियों ने पूरी गंभीरता और श्रद्धा के साथ मौन धारण कर यह संदेश दिया कि वे अपने देश के इतिहास और बलिदान को समझते हैं और उसका सम्मान करते हैं।
सिरपुर महोत्सव में मुख्यमंत्री साय करेंगे 200 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन
यह क्षण सभी के लिए अत्यंत भावुक और प्रेरणादायक रहा। इसके पश्चात छुट्टी के समय विद्यालय में एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र के समक्ष माल्यार्पण किया गया। दीप प्रज्वलित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। दीपक की लौ ने सत्य, अहिंसा और देशभक्ति के प्रतीक के रूप में पूरे वातावरण को आलोकित किया। विशेष प्रार्थना सभा के दौरान विद्यालय के विद्यार्थियों ने पूरी अनुशासन और श्रद्धा के साथ भाग लिया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा बच्चों को यह संदेश दिया गया कि स्वतंत्रता हमें बहुत बडे़ संघर्ष और बलिदान के बाद प्राप्त हुई है, इसलिए इसकी रक्षा करना हम सभी का कर्तव्य है। कार्यक्रम के मुख्य वक्तव्य में संस्था की शिक्षिका श्रीमती हन्ना देवी ने महात्मा गांधी के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि गांधी जी का जीवन सत्य, अहिंसा, सादगी और आत्मबल का प्रतीक था। उन्होंने कहा कि गांधी जी ने बिना हथियार उठाए, केवल सत्य और अहिंसा के बल पर अंग्रेजों को भारत छोड़ने के लिए मजबूर किया। उनका जीवन आज भी हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। श्रीमती हन्ना देवी ने अपने संबोधन में देश स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को भी याद किया। उन्होंने भगत सिंह, चंद्रशेखर आज़ाद, सुभाष चंद्र बोस, रानी लक्ष्मीबाई, सरदार वल्लभभाई पटेल सहित अनेक वीर सपूतों के बलिदान का उल्लेख किया। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि इन सभी स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राणों की आहुति देकर देश को आज़ादी दिलाई, ताकि हम स्वतंत्र वातावरण में जीवन जी सकें। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे देशभक्ति, ईमानदारी, अनुशासन और समाज सेवा को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं। साथ ही यह भी कहा कि सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम गांधी जी के आदर्शों को अपने व्यवहार में अपनाएं और एक अच्छे नागरिक बनें। विद्यालय की प्राचार्या महोदया ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि 30 जनवरी केवल एक तिथि नहीं है, बल्कि यह दिन हमें यह याद दिलाता है कि देश की आज़ादी कितनी अनमोल है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे पढ़ाई के साथ-साथ नैतिक मूल्यों को भी अपने जीवन में उतारें और समाज व देश के लिए सकारात्मक योगदान दें। संस्था के संचालक महोदय ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में देशभक्ति की भावना मजबूत होती है। उन्होंने शिक्षकों और विद्यार्थियों को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी और भविष्य में भी ऐसे प्रेरणादायक कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही।
बेखौफ चोरों ने दंतेश्वरी मंदिर के बाद अब घर को बनाया निशाना, 3 घंटे में 16 लाख का माल पार
पूरे कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर में अनुशासन, शांति और श्रद्धा का वातावरण बना रहा। विद्यार्थियों ने बड़े ध्यानपूर्वक सभी वक्तव्यों को सुना और स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति सम्मान प्रकट किया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने यह संकल्प लिया कि वे देश की एकता, अखंडता और शांति बनाए रखने में अपना योगदान देंगे तथा महात्मा गांधी द्वारा दिखाए गए सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने का प्रयास करेंगे। इस प्रकार ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल, बनारी जांजगीर में 30 जनवरी शहीद दिवस का आयोजन अत्यंत सफल, प्रेरणादायक एवं भावपूर्ण रहा, जिसने सभी के मन में देशप्रेम और राष्ट्र के प्रति कर्तव्य की भावना को और अधिक मजबूत किया।










































