Chhattisgarhछत्तीसगढ

अकलतरा से नैला श्याम मंदिर तक 71 निशानों के साथ भव्य पदयात्रा, भक्तों ने किया बाबा श्याम का जयकारा

श्री श्याम प्रभु की असीम कृपा से इस वर्ष भव्य निशान यात्रा अकलतरा से नैला श्याम मंदिर का आयोजन किया गया था जिसमें 71 निशान के साथ आप सभी प्रेमियों द्वारा अधिकाधिक संख्या में शामिल होकर बाबा श्याम के जयकारों के साथ इस पावन पदयात्रा को बहुत ही भव्यता के साथ पूर्ण किया गया आप सभी प्रेमियों की इस यात्रा में की गई हिम्मत से बाबा जरूर खुश होंगे और आप सभी की अर्जी स्विकार कर आपकी मनोकामनाएं पूर्ण करेंगे.

रास्ते में श्री सिंघानिया परिवार जांजगीर, अकलतरा, सुल्तानिया जी बनारी एवं माँ बमलेश्वरी पेट्रोल पंप और केवीसी एजेंसी नैला के द्वारा जो भव्य स्वागत और जो प्रेम मिला उसके लिए आपका बहुत बहुत साधुवाद.श्री आलोक अग्रवाल जी जांजगीर आपके प्रेम एवं बस की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आपको भी बहुत बहुत साधुवाद🙏