ग्राम पंचायत जमगहन मे निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन..
निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 104 मरीज हुए लाभान्वित

जिला रिपोर्टर सक्ती- उदय मधुकर, मालखरौदा : हील प्रोजेक्ट दी लेप्रोसी मिशन अस्पताल चाम्पा के द्वारा ग्राम पंचायत जमगहन के बाजार चौक में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर सुबह 10 बजे प्रारंभ हुआ जिसमें 104 लोगों ने अपना शारीरिक जांच मधुमेह, रक्तचाप, खुजली, चर्म एवं कुष्ठ रोग, समान्य सर्दी खासी बुखार हाथ पैर दर्द का ईलाज करवया एवं निःशुलक दवाई प्राप्त किया। शिविर का शुभारम्भ हील प्रोजेक्ट के सी. डी. ओ. श्री महेत्तर राम केवट जी ने किया, उन्होने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कुष्ठ रोग साध्य रोग है सही समय में उपचार कराने पर जड़ से मुक्त हो जाता है. जागरूकता के कमी के कारण इसके प्रति अभी भी भ्रांति फैली हुई है कि यह छुत की बीमारी है जबकी यह एक जीवाणु जनित रोग है। इस शिविर में डॉ. सारन सोना , फिजियो थेरेपीस्ट डॉ. हेब्सिका , लैब टेक्कनिसियन सुमित नाग, स्टाप नर्स मंजू राव ने सेवाएं दी, ग्राम पंचायत जमगहन के सरपंच श्रीमती कुसुम खूंटे जी एवं उप सरपंच श्रीमती सावित्री जांगड़े ने ने शिविर की प्रशंसा की और पुरे मेडिकल टीम को धन्यवाद दिया, शिविर को सफल बनाने में हील प्रोजेक्ट के कार्यकर्ता अमीलाल घृतलहरे और छत्तीसगढ़ सीपी के लता चन्द्रा, जानह्वी चन्द्रा,घर घर जाकर शिविर का लाभ उठाने के लिए लोगो को प्रोत्साहित किया,शिविर लगाने मे रामेश्वर जांगड़े जी सामाजिक कार्यकर्त्ता का भरपूर सहयोग रहा