करांजवार प्री-सेकेंडरी स्कूल में हड़कंप, रोते-बिलखते बच्चे थाने पहुंचे, प्रिंसिपल पर गंभीर मानसिक प्रताड़ना के आरोप
प्रतापपुर के करंजवार पूर्व माध्यमिक शाला के बच्चों ने प्रिंसिपल पर मानसिक प्रताड़ना और झूठे चोरी के आरोप लगाने का दावा किया

• मासूम छात्र रोते हुए थाने पहुंचे
• प्रिंसिपल पर मानसिक प्रताड़ना व झूठे चोरी के आरोप
• मामले में प्रशासनिक जांच की मांग
सूरजपुर : जिले से एक संवेदनशील और गंभीर मामला सामने आया है, जो अब नए अपडेट के साथ चर्चा में है। प्रतापपुर के करंजवार पूर्व माध्यमिक शाला में पढ़ने वाले छोटे-छोटे बच्चे रोते-बिलखते थाने पहुंचे थे। उन्होंने आरोप लगाया था कि स्कूल के प्रिंसिपल राजेश प्रसाद यादव ने उन्हें मानसिक प्रताड़ना दी और चोरी का झूठा आरोप लगाया।
बच्चों का कहना था कि गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम की तैयारी के लिए इस्तेमाल किया गया छोटा स्पीकर बॉक्स गायब हो गया था और प्रिंसिपल ने उसी की चोरी का दोष बच्चों पर मढ़ दिया।इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में बच्चे अपनी पीड़ा और डर स्पष्ट रूप से बयां कर रहे थे। इससे पुलिस और शिक्षा विभाग की भूमिका पर गंभीर सवाल उठने लगे।
कोरबा मेडिकल कॉलेज में भोजन घोटाला: मरीज के खाने में बाल और लकड़ी का टुकड़ा पाया गया
महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने तुरंत संज्ञान लिया और कहा कि बच्चों के साथ इस तरह का व्यवहार गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि मामले की पूरी जांच कराई जाए। इस दिशा में जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) ने एक जांच टीम का गठन किया। जांच टीम ने तुरंत स्कूल का दौरा किया और बच्चों, अभिभावकों और शिक्षक वर्ग से जानकारी एकत्रित करना शुरू किया। DEO ने कहा कि दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे।





