करंट की चपेट में आया बच्चा, मौके पर ही दम तोड़ा; खेत में किसान ने बिछा रखी थी तारें

दुर्ग : जिले में दर्दनाक हादसे में 12 साल के बच्चे की मौत हो गई. किसान ने अपने खेत की बाउंड्रीवाल पर सोलर करंट की जगह घरेलू बिजली लाइन जोड़ दी थी. करंट की चपेट में आने से बच्चा गंभीर रूप से झुलस गया और उसकी मौत हो गई. हादसा पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र का है.
शहीदी सप्ताह में सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन, चार नक्सली स्मारक किए ध्वस्त
जानकारी के मुताबिक, मक्के के खेत की सुरक्षा के लिए किसान ने बाउंड्रीवाल पर सोलर करंट के बजाय घरेलू बिजली का इस्तेमाल किया था. मंगलवार को गनियारी निवासी किशोर कमेश कुमार खेत के पास पहुंचा था और इस बीच वह अनजाने में करंट की चपेट में आ गया.
छत्तीसगढ़ में IAS अधिकारियों का बड़ा तबादला, नम्रता जैन को रायपुर अपर कलेक्टर की जिम्मेदारी
हादसे के बाद परिजनों में शोक की लहर है. परिजनों ने लापरवाही बरतने वाले किसान के खिलाफ अपराध दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग की है.