विश्व आदिवासी दिवस पर सक्ती जिले में मूलनिवासी समाज का बड़ा आयोजन
मूलनिवासी समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं, राज्यस्तरीय खिलाड़ियों सहित प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित अधिकारियों का होगा सम्मान

जिला रिपोर्टर उदय मधुकर ,शक्ति : सक्ती विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर 9 अगस्त को जिले में मूल निवासी समाज के लोगों द्वारा विशाल रैली निकालकर जनसाधारण को विश्व आदिवासी दिवस के महत्व के बारे में जागरूक किया जाएगा। यह रैली 9 अगस्त को नगरदा से सुबह 9:00बजे शुरू होकर बुढ़ादेव स्थल कंचनपुर होते हुए 10:00 बजे शक्ति पहुंचेगी। जहां से यह रैली आगे बढ़ते हुए नगर भ्रमण करते ही दोपहर 12:00 बजे इंडोर स्टेडियम फुटबॉल ग्राउंड पहुंच सभा में तब्दील हो जाएगी। इंडोर स्टेडियम फुटबॉल ग्राउंड में आयोजित होने वाले विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम के बारे में जिला पंचायत सदस्य व आदिवासी नेत्री श्रीमती विद्या सिदार ने बताया कि इस विशेष कार्यक्रम में मूल निवासी समाज अपने समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं (जिन्होंने 10वीं एवं 12वीं बोर्ड की परीक्षा में 80% से अधिक अर्जित किये हों) का सम्मान करेगी।
CG Crime News: महिला से दुष्कर्म के बाद हत्या, नग्न अवस्था में मिला शव
इस हेतु छात्र-छात्राएं आगामी 5 अगस्त तक अपना पंजीयन करा सकेंगे। इसी गरिमामय मंच से मूलनिवासी समाज अपने राज्य स्तरीय खिलाड़ियों सहित प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित होकर अधिकारी बन समाज का नाम गौरवान्वित करने वाले समाज के गौरवों का भी सम्मान करेगी। श्रीमती सिदार ने बताया कि आयोजन की तैयारी शुरू हो गई है।इस कार्यक्रम के आयोजकों ने विश्व आदिवासी दिवस के मद्देनजर समाज के लोगों से 9 अगस्त के दिन सभी मातृशक्ति व पितृ शक्तियों से आदिवासी वेशभूषा से सुसज्जित होकर कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है। सर्व आदिवासी समाज शक्ति जिला इकाई के तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम को सफल बनाने मूलनिवासी समाज के लोग तन- मन- धन से जुटे हुए हैं। बेनर- पोस्टर सहित आमंत्रण पत्र भेजकर लोगों तक कार्यक्रम की सूचना पहुंचाई जा रही है। इस आयोजन को लेकर मूलनिवासी समाज के लोगों में अभी से उत्साह देखने को मिल रहा है।