Chhattisgarhअपराधछत्तीसगढ

10वीं के छात्र ने कागज में प्लान तैयार कर 10 साल की बच्ची की कर दी हत्या, OTT के Crime Content से मिला आइडिया

हैदराबाद के कुकटपल्ली पुलिस ने 10 साल की बच्ची सहस्रा की हत्या का मामला सुलझा लिया है। पुलिस ने एक नाबालिग लड़के को हिरासत में लिया है, जिसने 18 अगस्त को मासूम की चाकू मारकर हत्या की थी। 10वीं कक्षा का छात्र सीसीटीवी से बच कर हत्या कर के पड़ोस में ही बिना किस डर के रह रहा था।

Rahul Gandhi Voter Adhikar Yatra: राहुल गांधी को KISS करने दौड़ा शख्स, सुरक्षाकर्मी ने मौके पर जड़ा थप्पड़

कागज पर तैयार किया पूरा प्लान

लड़के ने बाकायदा पेपर पर वारदात को अंजाम देने के लिए प्लान तैयार किया था। चोरी कैसे करनी है? अगर कोई वहां रहा तो प्लान B के तहत कैसे उसे मौत के घाट उतारना है ये सब लिखा था। चोरी करते किसी ने देख लिया तो मारने के लिए चाकू भी साथ रखा हुआ था। इसके इस्तेमाल से ही उसने हत्या की थी।

सीसीटीवी से बचने के लिए अपनाया ये तरीका

सीसीटीवी की नजर में ना आए इसलिए उसने एक बिल्डिंग से दूसरी बिल्डिंग में कूद कर ऊपर से नीचे उतरने की प्लानिंग की। क्योंकि लड़का इससे पहले ही इस घर में आ चुका था। शायद इसलिए उसे पता था कि घर में पूजा करने की जगह में पैसे रखे रहते है। वहां से 80 हजार रुपये भी ले लिए।

मुंगेली में धर्मान्तरण का मामला : हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं की शिकायत पर संदिग्धों से पूछताछ जारी

मासूम बच्ची ने उसे चोरी करते हुए देख लिया

उसे पता नहीं था कि घर पर कोई है। अचानक सहस्रा बाथरूम से बाहर आई और उसने चोरी करते देखा तो उसने लड़के को धमकाया कि वो पापा को बता देगी। इससे उसने प्लान B एक्सीक्यूट किया और सहस्रा को पहले गला घोट कर मारा। फिर उसने चाकू से 18 बार लड़की के गले और पेट में घोंप दिया। जब तसल्ली करली कि उसकी मौत हो गई और फिर वहां से निकला।

घर में छिपाई चाकू और खून से लथपथ कपड़े

हत्या के बाद वापस उसी रास्ते घर पहुंच गया। घर में खून से लथपथ कपड़े और चाकू छिपा दी। पुलिस ने लड़के की मां के सामने घर की तलाशी में चाकू कपड़े बरामद कर लिए। मृतक लड़की के पिता एक मैकेनिक हैं। मां नर्सिंग होम में काम करती हैं।

छोटे भाई को लंच बॉक्स देने जाना था स्कूल

सहस्रा की उस दिन स्कूल की छुट्टी थी, इसलिए वो अकेली घर पर थी। छोटे भाई का स्कूल घर के पास है। इसलिए लंच बॉक्स वही दे आएगी, ये उसने अपने माता-पिता को बताया था। स्कूल से फोन आया कि लंच बॉक्स नहीं पहुंचा। पिता इसलिए करीब 12:30 बजे घर गया तो बेटी की लाश बिस्तर पर पड़ा देखा।

CG: संडे प्रेयर के नाम पर धर्मांतरण का खेल, विहिप-बजरंग दल का हंगामा

OTT के क्राइम कंटेंट से मिला आइडिया

पुलिस ने बताया कि हत्या करने वाले लड़के की मां एक छोटी सी किराने की दुकान चलाती हैं। पिता शराबी है। पिता घर की देख रेख नहीं करता है। लड़का स्कूल तो जाता है लेकिन भटका हुआ है। ओटीटी प्लेटफॉर्म और सोशल मीडिया पर क्राइम कंटेंट देखा करता था। उसे चोरी की वारदात और हत्या का आइडिया वहीं से मिला। उसे अपनी पसंद की चीजों को खरीदने के लिए मां से पैसे नहीं मिल सकते थे। इस लिए पैसों का इंतजाम करने के लिए चोरी करना ही सही समझता था।