
सोशल मीडिया फेसबुक पर अश्लील वीडियो परोसना पड़ा महंगा ..पहुंचा हवालात
रविंद्र दास
जगदलपुर inn24..उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में एवं अति पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पाल मार्गदर्शन तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली अमित शुक्ला के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी मोहम्मद अफजल हुसैन पिता अंसार हुसेन उम्र 37 वर्ष निवासी संतोषी वार्ड जगदलपुर को आज दिनांक 29.04.2023 को पता तलाश कर अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर दिनांक घटना 30.01.2019 को गृहमंत्रालय एनसीआरबी शाखा नई दिल्ली के द्वारा ई-मेल आईडी पर प्रेपित सायबर टीप लाईन नम्बर 126028503 जो विभिन्न शोसल मिडिया पर बच्चों से संबंधित पोर्नोग्राफी के अपराध करना एवं बच्चों से संबंधित अश्लील विडिया फेश बुक में वायरल करना पाये जाने से आरोपी के विरूध्द थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 135 / 2023 धारा 67 (बी) आई.टी. एक्ट पंजीबद कर विवेचना में लिया गया, तथा आरोपी के द्वारा अपराध कबूल करने पर आज दिनांक 29.04.2023 को गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी
निरीक्षक अमित शुक्ला सहा. उपनिरी. नीलाम्बर नाग, विनायक सिंह प्रआर० धरम कश्यप