बिलासपुर में चलती स्कूटी पर कपल का रोमांस:देर रात 2 बजे एक दूसरे को गले लगाकर घूमते रहे; 8800 रुपये का चालान कटा

बिलासपुर शहर में चलती गाड़ी में कपल का लव स्टन्ट वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक कपल, चलती स्कूटी में यातायात नियमों का उल्लंघन करता नज़र आ रहा है. वीडियो में युवक स्कूटी ड्राइव कर रहा है. लड़की हैंडल की तरफ़ पीठ करके उसकी गोद में बैठी हुई है. ज़रा सी चूक होने पर गंभीर एक्सीडेंट की आशंका है.इस युवा जोड़े को न तो अपनी जान की चिंता है, न औरों की. दोनो ने हेलमेट भी नहीं पहना है. स्कूटी चलाने वाले के पीछे बैठने की बजाय युवती उसकी गोद में बैठी हुई है और स्कूटी चलाने वाले के साथ लिपट चिपक कर प्रेम का इजहार कर रही है. जाहिर है इस तरह चलती स्कूटी पर प्रेम प्रदर्शन दुर्घटना का कारण बन सकता है.

वायरल वीडियो में दिख रही इस स्कूटी का नंबर CG 28 K 4059 है। ये वीडियो बुधवार 26 अप्रैल रात लगभग 2 बजे का है। यातायात नियमों और शर्मोहया का उल्लंघन करते इस कपल को पुलिस ग्राउंड…. वहां से रघुराज स्टेडियम के पीछे इमलीपारा रोड होते हुए पुराना बस स्टैंड के बाद शिव टॉकीज के सामने से टिकरापारा यादव मोहल्ले तक घूमते हुए देखा गया. बता दें कि इससे पहले छत्तीसगढ़ के दुर्ग शहर में भी इसी तरह का मामला सामने आया था. वीडियो सामने आने के बाद दुर्ग पुलिस ने तुरंत चालक पर कार्रवाई की थी. इस मामले में बिलासपुर ट्रैफिक पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आधे घंटे के अंदर ही स्टंट करते हुए एवं लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने वाले युवक को थाने बुलाकर कार्रवाई की गई है, और ₹8800 का जुर्माना किया गया है. साथ ही हिदायत दी गई है कि गाड़ी सुरक्षित व नियमों के दायरे में चलाएं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *