
दंतेवाड़ा नक्सल अटैक : सीएम बघेल ने शहीद जवानों को दिया कंधा, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू भी रहे मौजूद..
दंतेवाड़ा : सीएम बघेल नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों के अंतिम यात्रा में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने शहीद जवानों को कंधा भी दिया। जवानों की अंतिम यात्रा में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू भी मौजूद रहे। उन्होंने भी शहीद हुए जवानों कंधा दिया।
नक्सली हमले में शहीद होने वालों में प्रधान आरक्षक जोगा सोढ़ी, मुन्ना राम कड़ती, संतोष तामो, नव आरक्षक दुल्गो मण्डावी, लखमू मरकाम, नव आरक्षक जोगा कवासी, नव आरक्षक हरिराम मण्डावी, गोपनीय सैनिक राजू राम करटम, जयराम पोड़ियाम जगदीश कवासी और गाड़ी के ड्राइवर धनीराम यादव शामिल हैं।