
राहुल गाँधी ने अपना 12 तुगलक लेन स्थित सरकारी आवास खाली कर दिया हैं। वे अब अपनी माँ सोनिया गाँधी के साथ उनके आवास पर रहेंगे। आज शाम ट्रको में भरकर उनका सामान सोनिया गाँधी के आवास पर शिफ्ट किया गया। राहुल गांधी को सांसदी गंवाने के बाद 22 अप्रैल तक आवास खाली करने को कहा गया था, लेकिन एक हफ्ते पहले ही बंगला सौंप दिया।
बता दें की मोदी सरनेम पर 2019 में आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में राहुल गांधी को बीते महीने ही सूरत की अदालत ने दोषी ठहराते हुए दो साल की सजा सुनाई थी। इस सजा के बाद राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता चली गई थी और इसके बाद उन्हें बंगला खाली करने का नोटिस मिला था। राहुल गांधी ने इस सजा को सूरत की ही सेशंस कोर्ट में चुनौती दी है, जिस पर गुरुवार को सुनवाई हुई, लेकिन अब भी इस पर बहस जारी है।