हनुमान जन्मोत्सव पर कुसमुंडा में निकली भव्य शोभायात्रा, उमड़ी भक्तों की भीड़…

भगवान हनुमान जन्मोत्सव… कार्यक्रम में हजारों मुख से एक साथ जयश्रीराम के नारों से “गुंजा कुसमुंडा”…
कोरबा – हनुमान जन्मोत्सव पुरे देश मे हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. जिले के कोयलांचल क्षेत्र कुसमुंडा विकासनगर स्थित सिद्धेस्वर शिव मंदिर मे विराजमान हनुमान जी की विशेष पूजा अर्चना की गई तो वही शाम के समय भव्य शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा में जन सैलाब देखने को मिला, बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी इस शोभायात्रा में शामिल हुए।
हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर गुरुवार को “गौ सेवा टीम कुसमुंडा” के तत्वाधान में भव्य शोभायात्रा सम्पन्न हुई, इस दौरान देर रात तक हनुमान जी की भक्ति में लोग डूबे रहे। कार्यक्रम में जबलपुर से पहुँचे “बाहुबली हनुमान” का दिव्य प्रदर्शन सभी का मन मोह लिया वहीं रथ पर विराजमान भगवान राम लक्ष्मण सीता जानकी का स्वरुप देख लोग अत्यंत आनंदित हुए।
जिले के अलग अलग क्षेत्रो से पहुँचे हुए गौ माता, महाकालेश्वर, भारत माता, बिरसामुंडा जैसे विभिन्न प्रकार की झाँकियां लोगों के दर्शन का केंद्र बना रहा। छत्तीसगढ़ी लोक पारम्परिक कला “कर्मा नृत्य ” ने कार्यक्रम में समा बांधे रखा।
इससे पहले शोभायात्रा शिव मंदिर चौक विकासनगर कुसमुंडा से छत्तीसगढ़ के दुर्ग शहर की प्रसिद्ध डीजे देव आडियो प्रो एवम कोरबा की बेहतरीन डीजे श्री बालाजी साइन की धुन से शुरुआत हुई। हजारों कि संख्या में जयश्री राम के जोरदार जयकारे के साथ यह शोभायात्रा गुरुद्वारा मार्ग होते हुए खत्री कम्पलेक्स से होकर चर्च कम्पलेक्स पहुंची, जहां चाम्पा से आये हुए युवाओं के द्वारा छत्तीसगढ़ी नृत्य कि प्रस्तुति दी गई।
पूरे कार्यक्रम के दौरान रास्ते में व्यापारी एवं सामाजिक संगठनों के द्वारा शरबत एवं पानी की व्यवस्था की गई थी।
उसके बाद शोभायात्रा रेलवे क्रासिंग मार्ग होकर गायत्री मंदिर चौक से इंदिरा स्टेडियम आदर्श नगर कुसमुंडा पहुंची। स्टेडियम में ट्रस्ट लाइट से सजा हुआ हनुमान जी की विराजीत प्रतिमा के समक्ष जमनीपाली से आए हुए युवतियों ने मराठी नृत्य कर हनुमान जी के जन्मोत्सव में पधारे सभी भक्तजनों का स्वागत किया।
स्टेडियम परिसर में ही भगवान बजरंग बली की स्तुति में युवाओं द्वारा नृत्य की प्रस्तुति कर सभी का मन मोह लिया गया। हजारों लोगों के बीच मंत्रो की गूंज के साथ क्षेत्र के पार्षद व एम आई सी सदस्य अमरजीत सिंह, शाहिद कुजूर,अजय प्रसाद, बसंत चंद्रा व अन्य समाजसेवको के हाथों हनुमान जी का रुद्राभिषेक हुआ…
जहां हजारों लोगों के मुख से एक साथ जयश्रीराम के नारों से स्टेडियम सहित पूरा आदर्श नगर कॉलोनी गूंज उठा। पूरे कार्यक्रम के दौरान कुसमुंडा पुलिस द्वारा चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी, स्वयं थाना प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा पूरे कार्यक्रम के दौरान दलबल के साथ मौजूद रहें।
कार्यक्रम के आयोजनकर्ताओ ने हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम में पधारे सभी भक्तजन व कार्यक्रम के लिए सहयोग प्रदान करने वाले क्षेत्रवासियो को धन्यवाद प्रेषित किया है। देंखे कार्यक्रम के दौरान की कुछ और तस्वीरें….