
रविंद्र दास
जगदलपुर INN24.. इंद्रावती बेसिन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजीव शर्मा ने प्रदेशवासियों को हिंदू नववर्ष नवरात्र रामनवमी की बधाई दी.और कहा कि पूरे बस्तर जिले मे चैत्र नवरात्र पर श्रद्धालुओं ने बड़ी श्रद्धा से नवरात्र मनाया इन दौरान पूरे नौ दिनों तक खासकर जगदलपुर नगर भक्ति के रंग से सराबोर रहा है आज नवमी पर ऐतिहासिक शोभायात्रा रैली का आयोजन है . मै सभी को पुनः बधाई और शुभकामनाएं देता हूँ..