
छत्तीसगढ़ के जिले बीजापुर से IED की चपेट में आकर CRPF जवान घायल के होने की बड़ी खबर सामने आई है। यहां जिले के नेलसनार व पांडेमुर्गा गांव के नेशनल हाईवे 63 से 30 मीटर अंदर नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बल के जवानों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से प्रेशर आई.ई.डी. लगाया गया था। Ied प्रेसर बम की चपेट मे आने से एक CRPF जवान घायल हो गया।
वहीं बी.डी.एस. टीम द्वारा चेकिंग के दौरान माओवादियों द्वारा लगाए गए प्रेशर IED को निष्क्रिय करने के दौरान विस्फोट होने से 01 जवान के हाथ और पैर में चोटें आई है। घायल जवान को प्राथमिक उपचार पश्चात बेहतर इलाज के लिए रायपुर भेजा जा रहा है।