रामनवमी पर निकलेगी भव्य शोभायात्राश्री राम भक्तों में अभूतपूर्व उत्साह भगवामय हुआ पूरा नगर

चांपा :श्री रामनवमी महोत्सव आयोजन समिति द्वारा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी रामनवमी के अवसर पर भव्य शोभायात्रा आज निकाली जाएगी। जिसकी तैयारी लगभग पूर्ण हो गई है। आयोजन समिति द्वारा शोभा यात्रा के लिए पूरे शहर को भगवा रंग में रंग दिया गया है। उल्लेखनीय है कि श्री राम जन्म महोत्सव आयोजन समिति पिछले 7 वर्षों से लगातार यह आयोजन करती आ रही है और वर्ष प्रतिवर्ष इस शोभा यात्रा में श्री राम भक्तों की संख्या भी बढ़ती जा रही है ।

आज शाम 4:00 बजे रेलवे स्टेशन के पास पलटन बाबा मंदिर से शोभायात्रा निकल कर बरपाली चौक, लायंस चौक,थाना चौक, सुभाष चौक, सदर बाजार, कदम चौक होती हुई परशुराम चौक मेला मैदान पहुंचेगी। मेला मैदान में शाम 5:00 बजे से भजन संध्या का कार्यक्रम रात्रि प्रसाद वितरण तक चलता रहेगा। शाम 6:00 बजे से मेला मैदान में दीपदान का कार्यक्रम होगा ।7:00 बजे महाआरती एवं उसके पश्चात प्रसाद वितरण का कार्यक्रम होगा । शोभायात्रा में शामिल श्री राम भक्तों के स्वागत के लिए जगह-जगह पर पुष्प वर्षा जलपान की व्यवस्था विभिन्न समितियों सामाजिक संस्थाओं द्वारा की जाती है।शोभायात्रा में अयोध्या श्री राम मंदिर निर्माण की झांकी विशेष आकर्षण होगी। आयोजन समिति द्वारा नगर के मुख्य चौक चौराहों पर भगवा तोरण झंडे से नगर को भगवा रंग में रंग दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *