
खबर का हुआ असर कमला देवी शर्मा को 80 वर्ष बाद परिवार पेंशन में 20% बढ़ोत्तरी का मार्ग हुआ प्रशस्त..
रविन्द्र दास
जगदलपुर inn24..भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के प्रयास से कमला देवी शर्मा को 80 वर्ष के उम्र के बाद परिवार पेंशन में 20%राशि बढ़ोत्तरी का मार्ग अब हुआ प्रशस्त । उक्त जानकारी बस्तर संभाग के अध्यक्ष राम नारायण ताटी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है ।
श्री ताटी ने कहा की विगत दिनों कमला देवी शर्मा को 80 वर्ष से अधिक उम्र होने के बावजूद नियमानुसार परिवार पेंशन में वृद्धि नहीं किए जाने बाबत मामले से शासन /प्रशासन का ध्यान न्यूज चैनल अखबारों के माध्यम से आकृष्ट किया गया था ।
खबर का हुआ असर जिला प्रशासन कांकेर तत्काल हरकत में आया । जिला कोषालय अधिकारी उत्तर बस्तर कांकेर ने दिनांक 28,03,2023 को सहायक महा प्रबंधक केन्द्रीय कृत पेंशन प्रक्रिया केंद्र रायपुर को पत्र जारी कर दिनांक 10,05,2019 को कमला देवी शर्मा की आयु 80 वर्ष पूर्ण होने के कारण उक्त तिथि से ही 20%राशि बढ़ोत्तरी हेतु आवश्यक कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया ।
श्री ताटी ने कहा कि सेंट्रल प्रोसेसिंग सेल रायपुर द्वारा किया आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण कर अति शीघ्र प्रकरण भारतीय स्टेट बैंक शाखा माझापारा कांकेर को भेजा जाएगा उसके बाद कमला देवी शर्मा को प्रति माह परिवार पेंशन मे वृद्धि का लाभ मिलने लगेगा ।
इस मामले में राष्ट्रीय महामंत्री वीरेंद्र नामदेव जी का विशेष योगदान रहा ।
प्रेस विज्ञप्ति जारी करने वालों में आर एन ताटी सी एम पाण्डे , आई सुधाकर राव , डी रामन्ना राव ,नागेश कापेवार ,राजेंद्र पाण्डे ,विनय भूषण पाण्डे , एल एस नाग ,दिनेश सिंघल ,सत्य नारायण ठाकुर ,अशोक रावत ,अब्दुल सत्तार ,महेश पोद्दार ,रैमन दास झाड़ी , गुज्जा रमेश ,नीलम जग्गी ,मीता मुखर्जी ,जयमनी ठाकुर , वरलक्ष्मी पामभोई एवम राधा पामभोई शामिल हैं ।