
शराब पीने के लिये पैसे की मांग कर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट करने वाले 02 आरोपियों को अकलतरा पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपी संजीव कुमार उर्फ मौसम कोसले एवं लव कुमार कोसले दोनों निवासी पिपरसत्ती को दिनांक 27.03.23 को गिर. कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया। आरोपियो के विरुद्ध अपराध क्रमांक 139/2023 धारा 294, 506, 327,34 भादवि पंजीबद्ध
प्रार्थी कामेश कुमार धमधे उम्र 27 वर्ष निवासी पिपरसत्ती द्वारा थाना अकलतरा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 08.03.2023 के दोपहर 02.00 बजे के आसपास गांव पप्पू नायक के किराना दुकान में सामान लेने गया था। वही पर गांव का लव कुमार कोसले और संजीव कुमार कोसले उर्फ मौसम खड़े हुये थे जो प्रार्थी से होली का दिन है शराब पिने के लिये पैसा दो कहने लगे तब प्रार्थी के द्वारा मना करने पर दोनों अश्लील गली गलौच कर जान से मार देंगे कहते हुये मारपीट करने लगे। जिस पर प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियो के विरुद्ध अपराध क्रमांक 139/2023 धारा 294, 506, 327,34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण के आरोपी (1) संजीव कुमार उर्फ मौसम कोसले उम्र 22 वर्ष एवं (2) लव कुमार कोसले उम्र 27 वर्ष दोनों निवासी पिपरसत्ती को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपियों को दिनांक 27.03.23 को गिर. कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में निरी उमेश साहू, म.प्रआर. अनिता पाटले, राज कुमारी खूंटे आर. राघवेन्द्र घृतलहरे, प्रदीप दुबे एवं गिरीश कश्यप का सराहनीय योगदान रहा।