
छत्तीसगढ़ जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन का पत्रकार सम्मेलन एवं सम्मान समारोह संपन्न, कलेक्टर सहित प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम एवं जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में हुए शामिल,
प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम ने कहा- जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन ने अल्प समय में ही प्रदेश के सभी जिलों में बनाया अपना मजबूत संगठन
जांजगीर चांपा- छत्तीसगढ़ जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन का पत्रकार सम्मेलन एवं सम्मान समारोह 26-27 मार्च को हटरी धर्मशाला शक्ति में संपन्न हुआ, इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में शक्ति जिले की कलेक्टर आईएएस श्रीमती नूपुर राशि पन्ना, यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम, पूर्व मंत्री नोबेल कुमार वर्मा, पूर्व विधायक डॉक्टर खिलावन साहू,यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश आचार्य, प्रदेश संगठन मंत्री श्रीमती तिलका साहू, मुन्नी लाल अग्रवाल, नवभारत के रायपुर सह संपादक बसंत वीर उपाध्याय, नगर पालिका शक्ति की अध्यक्ष श्रीमती सुषमा दादू जायसवाल, नगर पंचायत बाराद्वार की अध्यक्ष श्रीमती रेशमा विजय सुर्यवंशी, नगर पंचायत जैजैपुर के अध्यक्ष सोनसाय देवांगन, यूनियन के संरक्षक श्यामसुंदर अग्रवाल,अमरलाल अग्रवाल कांट्रेक्टर, जिलाध्यक्ष रमेशचंद्र अग्रवाल, यूनियन के कोरबा रायपुर जिला अध्यक्ष के पी तिवारी, कोरबा जिला अध्यक्ष विजय लाल, जांजगीर-चांपा जिला संयोजक कुणाल गुप्ता बलौदा बाजार भाटापारा जिला अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास, दुर्ग जिला अध्यक्ष रवि कुमार सोनकर सहित विभिन्न जिलों से पदाधिकारी मौजूद रहे l
कार्यक्रम का शुभारंभ वीणावादिनी मां सरस्वती एवं भारत माता के तैल चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलन तथा श्रीमती कमला देवी गबेल द्वारा अरपा के पैरी राजकीय गीत की प्रस्तुति के साथ हुआ, शुभारंभ अवसर पर शासकीय विद्यालय परसदा खुर्द के बच्चों ने बस्तर लोक नृत्य की पारंपरिक वेशभूषा में सुंदर दो अलग-अलग नृत्यों की प्रस्तुति दी जिसकी सभी ने प्रशंसा भी की एवं बच्चों को प्रोत्साहन स्वरूप राशि भी प्रदान की गई, कार्यक्रम के दौरान मंचस्थ अतिथियों का जहां स्मृति चिन्ह एवं माल्यार्पण के माध्यम से सम्मान किया गया तो वही जनरलिस्ट वेलफेयर यूनियन के द्वारा अपने संगठनात्मक नियुक्तियों में जांजगीर-चांपा जिला संरक्षक मनोज मित्तल जिला संयोजक कुणाल गुप्ता जिला अध्यक्ष राजेंद्र जयसवाल, जिला उपाध्यक्ष क्रमशह पंकज कुमार साहू. ज्ञानेंद्र राठौर, पवन कुमार नामदेव, प्रकाश रात्रे, महासचिव सुखसागर माथुर, सहसचिव संतु धीरही, श्याम धीवर कोषाध्यक्ष विजय चंदन सहित प्रदेश स्तर पर भी नियुक्तियों की घोषणा की गई, साथ ही कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि शक्ति जिले की कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने संबोधित करते हुए कहा कि आज शक्ति जिले को शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर बनाना हमारा लक्ष्य है, तथा शासन की योजनाएं सभी व्यक्ति तक पहुंचे इस दिशा में हम सभी काम कर रहे हैं, एवं आपके यूनियन ने इतना अच्छा कार्य किया है उसके लिए मैं सभी को बधाई देती हूं, तथा श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने विस्तार पूर्वक शक्ति जिले में स्वास्थ्य आंकड़ों पर जानकारी भी दी एवं उन्होंने कहा कि हम सभी जनप्रतिनिधि शासन के कार्यों में भी अपना योगदान दें जिससे हमें और अधिक सहयोग मिलेगा
कार्यक्रम को प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम एवं नवभारत के सह संपादक रायपुर बसंत वीर उपाध्याय ने भी संबोधित करते हुए कहा कि आज पत्रकारिता का क्षेत्र काफी चुनौतीपूर्ण होता है, एवं पत्रकार साथी काफी मेहनत से समाचारों का संकलन कर उसे प्रकाशित करता है, एवं आज जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन ने समाज के सभी वर्ग के लोगों का जो कि अलग-अलग क्षेत्रों में विभिन्न सेवा के काम एवं रचनात्मक कार्य करते है, उन्हें सम्मानित करने का बीड़ा उठाया है निश्चित रूप से पत्रकार साथी अपने काम के साथ-साथ समाज के हर वर्ग के लोगों को ऊंचा उठाने की दिशा में भी काम करते हैं, कार्यक्रम को पूर्व मंत्री नोबेल कुमार वर्मा, पूर्व विधायक डॉक्टर खिलावन साहू ने भी संबोधित करते हुए पत्रकार यूनियन के कार्यों की प्रशंसा की साथ ही जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन द्वारा पत्रकार हित मे किए जा रहे कार्यों को एक अनुकरणीय पहल बताया
कार्यक्रम को नगर पालिका शक्ति की अध्यक्ष श्रीमती सुषमा जायसवाल ने भी संबोधित करते हुए यूनियन के कार्यों की प्रशंसा की साथ ही कहा कि पत्रकार ही एक ऐसा व्यक्ति होता है जो शासन को अपनी खबरों के माध्यम से जागरूक कर अपना योगदान देता है, कार्यक्रम को शक्ति जिले के अध्यक्ष रमेश चंद्र अग्रवाल ने भी स्वागत उद्बोधन देते हुए आगंतुक सभी अतिथियों का स्वागत/ अभिवादन किया साथ ही कहा कि शक्ति की इकाई नई इकाई है आने वाले दिनों में और अधिक काम करेंगे, 26 मार्च को आयोजित जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन के सम्मेलन में आगंतुक सभी अतिथियों का भारत स्काउट गाइड के बच्चों ने तिलक लगाकर स्वागत अभिनंदन किया, साथ ही सैकड़ों की संख्या में शक्ति जिले के विभिन्न स्थानों से जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे तथा यूनियन के सभी पदाधिकारियों का भी जहां सम्मान किया गया तो वही अतिथियों को भी स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया एवं आगंतुकों के सम्मान में स्वल्पाहार दोपहर भोज की व्यवस्था की गई तथा संयुक्त फोटोग्राफी भी हुई। छत्तीसगढ़ जनरलिस्ट वेलफेयर यूनियन जिला जांजगीर चांपा इकाई का नया गठन विगत 23 मार्च को चांपा रेस्ट हाउस में कोरबा जिला अध्यक्ष विजय लाल की उपस्थिति में संपन्न हो चुका था परंतु प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम के द्वारा शक्ति में हो रहे कार्यक्रम के अंतर्गत थी इसकी औपचारिक घोषणा की जाएगी कहां गया था जिसके तहत शक्ति में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश अध्यक्ष द्वारा जांजगीर-चांपा जिला इकाई की नई कार्यकारिणी की मंच के माध्यम से घोषणा करते हुए पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।