कोरबी धान खरीदी केन्द्र में फर्जी पंजीयन कर गबन करने वाले 02 आरोपियो को बलौदा पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपियो द्वारा 4 लाख 5 हजार रूपए शासकीय राशि का गबन किया गया आरोपी मनोज अग्रवाल उर्फ डब्बू एंव सहयोगी जितेंद्र अग्रवाल उर्फ छोटू को किया गया गिरफ्तार आरोपीयों के विरूद्ध धारा 420, 409, 468, 471,120बी,34 भादवि केपंजीबद्ध

जांजगीर-बलौदा मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है माननीय जिला दंडाधिकारी जिला जांजगीर चांपा द्वारा गठित टीम के जांच प्रतिवेदन के आधार पर प्रार्थी मुकेश पाण्डेय मैनेजर ग्रामीण सहकारी बैंक बलौदा द्वारा लिखीत आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया की श्रीमति पुजा अग्रवाल एवं अन्य द्वारा धान खरीदी केन्द्र में किसानो का फर्जी पंजीयन कर फर्जीवाडा कर 4,05000 रूपये रकम को निकालकर गबन करने एंव धोखाधडी करने की रिपोर्ट पर आरोपीयों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में विवेचना के दौरान मनोज अग्रवाल तथा सीमा अग्रवाल निवासी डोंगरी का सलिप्ता पाये जाने से नाम जोडा गया है। प्रकरण के अन्य आरोपिया सीमा अग्रवाल एंव पुजा अग्रवाल माननीय छ.ग. हाईकोर्ट बिलासपुर से अग्रीम जमानत पर है।
प्रकरण के आरोपी जितेन्द्र अग्रवाल उर्फ छोटू, मनोज अग्रवाल उर्फ डब्बू के द्वारा शासन के राशि का कूट रचना कर 4 लाख 5 हजार रूपए का राशि गबन करना पाये जाने पर दिनांक 24.03.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी बलौदा उप निरी. गोपाल सतपथी, सउनि कृष्णपाल सिंह कंवर प्र.आर. अरूण कौषिक , आर. दिलीप माथुर , जितेन्द्र कुर्रे ,महेष राज का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *