विश्व जल दिवस पर निर्मल विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने निकाली जागरूकता रैली .

 

रविंद्र दास

 

जगदलपुर inn24..22 मार्च विश्व जल दिवस मनाया जाता है *जल हीं जीवन है* तथ्य की सार्थकता को परिभाषित कर. , विश्व के लोगों को साफ स्वच्छ जल प्राप्त हो यह सुनिश्चित करना  .. जल दिवस का उद्देश्य रहा है.

जलदिवस के महत्व उद्देश्य और उपयोगिता को आम जनमानस मे पहुँचाने निर्मल हायर सेकेंडरी स्कूल के एनसीसी कैडेट्स के द्वारा प्रभात रैली निकाली गई . रैली के माध्यम से लोगों को जल के महत्व . जल के संरक्षण .पर्यावरण संरक्षण जल .जंगल और जमीन के महत्व का नारा स्लोगन लगाते हुए शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए ये कैडेट्स का द ल दलपत सागर पहुंचे ..

 

दलपत सागर में जितने भी बॉटल्स पॉलिथीन तालाब में थे उन्हें निकाला और. सागर के किनारे जितने भी पॉलिथीन बॉटल्स या अन्य वेस्ट मटेरियल जो जल को प्रदूषित करते हैं .. आसपास के वातावरण को प्रभावित करते हैं ऐसे सभी वस्तुओं को एकत्र कर उन्हें निष्पादित किया .. 1

 

साथ ही इन कैडेट्स के द्वारा लोगों को पर्यावरण प्रदूषण जल प्रदूषण और इससे होने वाली दुष्परिणाम दुष्प्रभाव का आने वाले जनरेशन पर प्रभाव और होने वाली परेशानियों के संबंध में अवगत कराया..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *