Honor Magic 5G स्मार्टफोन जिसके आगे टिक नहीं पायेगा Oppo और Vivo, मिलेगा 108MP कैमरा
Honor Magic 5G स्मार्टफोन जिसके आगे टिक नहीं पायेगा Oppo और Vivo, मिलेगा 108MP कैमरा
Honor Magic 5G स्मार्टफोन जिसके आगे टिक नहीं पायेगा Oppo और Vivo, मिलेगा 108MP कैमरा ऑनर ने अपनी मैजिक सीरीज़ का विस्तार करते हुए नया Honor Magic 6 Lite 5G फोन टेक मंच पर पेश कर दिया है। कंपनी ने इसे इटली में लॉन्च किया है तथा ब्रांड की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिये मोबाइल की फुल डिटेल्स शेयर कर दी गई है। ऑनर मैजिक 6 लाइट 5जी फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की पूरी डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।
Honor Magic 6 Lite Specifications हॉनर मैजिक 6 लाइट स्पेसिफिकेशन
यह भी पढ़े: OnePlus Nord 2T 5G Smartphone में मिल रही है पुरे 8000mAh धाकड़ बैटरी साथ ही 12GB रैम और 108MP कैमरा
Honor Magic 5G स्मार्टफोन जिसके आगे टिक नहीं पायेगा Oppo और Vivo, मिलेगा 108MP कैमरा
स्क्रीन Screen
ऑनर मैजिक 6 लाइट में 2652 x 1200 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.78 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। इस फोन स्क्रीन पर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 1920हर्ट्ज़ पीडब्ल्यूएम डिमिंग और 1200निट्स ब्राइटनेस जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। यह फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट टेक्नोलॉजी से लैस है।
प्रोसेसर processor
Honor Magic 6 Lite एंड्रॉयड 13 पर लॉन्च हुआ है जो मैजिकओएस 7.2 के साथ मिलकर काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए इस मोबाइल में एड्रेनो 710 जीपीयू मौजूद है।
Honor Magic 5G स्मार्टफोन जिसके आगे टिक नहीं पायेगा Oppo और Vivo, मिलेगा 108MP कैमरा
कैमरा Camera
फोटोग्राफी के लिए ऑनर मैजिक 6 लाइट ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर के साथ मिलकर काम करता है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
बैटरी Battery
पावर बैकअप के लिए Honor Magic 6 Lite में 5,300एमएएच बैटरी दी गई है। इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन को 35वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है।
अन्य फीचर्स Features
यह ऑनर फोन ‘HONOR Ultra-Bounce Anti-Bounce’ नाम की ड्रॉप प्रोटेक्शन तकनीक से लैस है जो मोबाइल को गिरने पर भी सुरक्षित रखती है। मैजिक 6 लाइट में Wi-Fi 802.11, Bluetooth 5.1 और NFC जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Honor Magic 5G स्मार्टफोन जिसके आगे टिक नहीं पायेगा Oppo और Vivo, मिलेगा 108MP कैमरा
यह भी पढ़े: Bajaj Pulsar N160 Dual ABS Low Price बिना एक भी रूपये जमा करे 3 हजार रूपये की EMI पर ले जाये घर
Honor Magic 6 Lite Price हॉनर मैजिक 6 लाइट की कीमत
ऑनर मैजिक 6 लाइट को फिलहाल सिंगल मैमोरी वेरिएंट में ही वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। इस फोन में 8जीबी रैम मैमोरी के साथ 256जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह मोबाइल अभी सेल के लिए उपलब्ध नहीं हुआ है तथा कंपनी की ओर से इसकी कीमत पर से भी पर्दा नहीं उठाया गया है।