जानें भारत में कब लॉन्च होंगे Vivo X100 और Vivo X100 Pro धाकड़ स्मार्टफोन, मिलेंगे इतने फीचर्स की देख कर हिल जाओगे
जानें भारत में कब लॉन्च होंगे Vivo X100 और Vivo X100 Pro धाकड़ स्मार्टफोन, मिलेंगे इतने फीचर्स की देख कर हिल जाओगे
जानें भारत में कब लॉन्च होंगे Vivo X100 और Vivo X100 Pro धाकड़ स्मार्टफोन, मिलेंगे इतने फीचर्स की देख कर हिल जाओगे वीवो एक्स100 सीरीज पिछले महीने यानी नवंबर 2023 में ऑफिशियल हुई थी। कंपनी ने इसे सबसे पहले चीन में उपलब्ध कराया था जहां Vivo X100 और Vivo X100 Pro स्मार्टफोन बिक्री के लिए मौजूद है। पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स से लैस ये मोबाइल फोन अब भारत आने के लिए तैयार हैं। वीवो इंडिया ने अनाउंस कर दिया है कि वह X100 series जल्द ही देश में लाने जा रही है। सीरीज की लॉन्च डिटेल्स और स्मार्टफोंस की स्पेसिफिकेशन्स आप आगे पढ़ सकते हैं।
Vivo X100 series इंडिया लॉन्च टाइमलाइन India launch timeline
वीवो इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिये अनाउंस कर दिया है कि ब्रांड की लेटेस्ट ‘एक्स100’ सीरीज भारत में लॉन्च की जाएगी। कंपनी ने हालांकि फिलहाल कोई तय लॉन्च डेट नहीं बताई है लेकिन माना जा सकता है कि सीरीज में शामिल फ्लैगशिप स्मार्टफोन Vivo X100 और Vivo X100 Pro जनवरी 2024 में भारत में पेश होंगे तथा इसी महीने में सेल के लिए भी उपलब्ध हो जाएंगे। बताते चलें कि सीरीज़ का प्रोडक्ट पेज कंपनी वेबसाइट पर भी लाइव हो गया है।
जानें भारत में कब लॉन्च होंगे Vivo X100 और Vivo X100 Pro धाकड़ स्मार्टफोन, मिलेंगे इतने फीचर्स की देख कर हिल जाओगे
यह भी पढ़े: OnePlus Nord CE 4 Lite 5G Smartphone: अब Oppo Vivo और Redmi की बैंड बजाने आ गया OnePlus का सस्ता फ़ोन
Vivo X100 और Vivo X100 Pro स्पेसिफिकेशन्स Specifications
- 6.68″ 1.5K 120Hz AMOLED Display
- MediaTek DImensity 9300
- 50MP+50MP+64MP Rear Camera (X100)
- 50MP+50MP+50MP Rear Camera (X100 Pro)
- 120W 5,000mAh Battery (X100)
- 100W+50W 5,400mAh Battery (X100 Pro)
यह भी पढ़े: Redmi 13C 5G First Sale 2023 में आप भी 10 हजार रूपये में ऐसे खरीद सकते हो सबसे भरोसेमंद फ़ोन
स्क्रीन Screen
वीवो एक्स100 और एक्स100 प्रो दोनों स्मार्टफोन 6.78 इंच की 1.5के डिस्प्ले सपोर्ट करते है। फोंस की स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी है जो 120 रिफ्रेश रेट और 2160हर्ट्ज़ पीडब्ल्यूएम डिमिंग जैसे फीचर्स के साथ ही इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करती है।
प्रोसेसिंग procesing
Vivo X100 और Vivo X100 Pro दोनों स्मार्टफोन 4नैनोमीटर फेब्रिककेशन्स पर बने मीडियाटेक डिमेनसिटी 9300 आक्टाकोर प्रोसेसर पर लॉन्च किए गए हैं। वहीं ग्राफिक्स के लिए इनमें इम्मोर्टलिस-जी720 जीपीयू मिलता है।
जानें भारत में कब लॉन्च होंगे Vivo X100 और Vivo X100 Pro धाकड़ स्मार्टफोन, मिलेंगे इतने फीचर्स की देख कर हिल जाओगे
यह भी पढ़े: Samsung का ये धाकड़ 5G स्मार्टफोन मिल रहा है मिडिल क्लास बजट 10 हजार रूपये में
कैमरा camera
Vivo X100 में 50MP Sony IMX920 VCS बायोनिक प्राइमरी सेंसर, 50MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 100x तक डिजिटल जूम वाला 64MP टेलीफोटो मैक्रो लेंस मिलता है। वहीं Vivo X100 Pro 50MP 1-इंच Sony IMX989 VCS बायोनिक प्राइमरी सेंसर, 50MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 100x डिजिटल जूम मैक्रो मोड वाला 50MP 1/2″ APO टेलीफोटो कैमरा सपोर्ट करता है।
फ्रंट कैमरा front camera
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए वीवो एक्स100 और एक्स100 प्रो दोनों स्मार्टफोंस में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
जानें भारत में कब लॉन्च होंगे Vivo X100 और Vivo X100 Pro धाकड़ स्मार्टफोन, मिलेंगे इतने फीचर्स की देख कर हिल जाओगे
यह भी पढ़े: Hero Splendor Plus Sports edition 2024 आ रही है और भी ज्यादा स्पोर्टी लुक में, लगातार बढ़ रही डिमांड
बैटरी Battery
पावर बैकअप के लिए वीवो एक्स100 में जहां 120वॉट चार्जिंग तकनीक वाली 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। वहीं प्रो मॉडल 100वॉट चार्जिंग के साथ 5,400एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है जो 50वॉट वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग के साथ काम करती है।