बाबा ने समानता के साथ सात्विक जीवन का दिया था संदेश: जैन

-गुरु घासीदास के जयंती समारोह में शामिल हुए पूर्व विधायक

जगदलपुर inn24 (रविंद्र दास)सोमवार 18 दिसंबर को सतनाम पंथ के संस्थापक बाबा गुरु घासीदास की 267 वीं जयंती शहर के दंतेश्वरी वार्ड में धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर उपस्थित जगदलपुर के पूर्व विधायक रेखचंद जैन ने मुख्य अतिथि की आसंदी से गुरु घासीदास के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होने कहा कि बाबा ने मनके- मनके एक समान का संदेश देकर सामाजिक समानता का जो मंत्र दिया था वह आज अत्यधिक प्रासंगिक है। गुरु घासीदास ने समानता के साथ सात्विक जीवन जीने का संदेश भी दिया था। श्री जैन ने कहा कि बाबा अपने जीवन काल में बस्तर भी आए थे। अपने सच्चे, सरल व स्पष्ट संदेशों के कारण वे समाज के बड़े हिस्से में लोकप्रिय हुए। पूर्व विधायक ने प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के आयोजन की खूब प्रशंसा की और समाज के होनहारों को पुरस्कृत भी किया। इस दौरान पीडी मेश्राम, संरक्षक इंदर प्रसाद बंजारे, समाज अध्यक्ष हीरालाल चंदेल, डा केएल आजाद, किशोर कुर्रे, रुपेश नागकर, विजय चंदेल, पी डी मेश्राम बनकुंवर बंजारे वार्ड पार्षद राजपाल कसेर, विक्रम लहरे, डा रमेश खुंटे,निर्मल चंदेल, अनिल खूंटे, श्रीमती अनुपमा नाग बिन्देश जोगी वरिष्ठ कांग्रेस नेता परमजीत जसवाल, हेमू उपाध्याय, हेमंत ओगर, निर्मल चंदेल, अनिल खुंटे, श्रीमती अनुपमा नाग, मनीष ओगर, बिन्देश जोगी, आसमन चंदेल, रोहित चंदेल, सिद्धार्थ चंदेल, धर्मेंद्र बघेल, इशांत कुर्रे मनीष ओगर, आकाश चंदेल आदि समेत समाज के सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *