कुसमुंडा क्षेत्र के पत्रकारों ने नवपदस्थ थाना प्रभारी मनीष नागर से की सौजन्य मुलाकात,अव्यवस्थाओं को व्यवस्थित करने की कही बात….
कोरबा – जिले के कुसकुंडा थाना में नवपदस्थ निरीक्षक मनीष चंद्र नागर से कुसमुंडा क्षेत्र के पत्रकारों ने सौजन्य भेंट की। पत्रकारों द्वारा पुष्प गुच्छ से उनका स्वागत किया गया,तत्पश्चात सभी पत्रकारों से परिचय प्राप्त कर निरीक्षक मनीष नागर ने अपने थाना क्षेत्र में व्याप्त अव्यवस्थित माहौल और अपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाते हुए पूर्णता व्यवस्थित करने की बात कही। कुसमुंडा में जाम के विषय में उन्होंने कहा की जिम्मेदारों को जर्जर सड़क के गढ्ढों को भरने और सड़क को व्यवस्थित करने ध्यान देना चाहिए, जाम की समस्या होगी ही नही। उन्होंने पत्रकारों से आपसी तालमेल के साथ काम कर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखे प्रयास करने की बात पर भी जोर दिया।आपको बता दें निरीक्षक मनीष नागर कुसमुंडा से पूर्व बागों थाना प्रभारी थे,इसके अलावा उन्होंने कोरबा सायबर का प्रभार बालको थाने का प्रभार सम्हाला है। बीते वर्ष रायगढ़ से कोरबा जिले में पदस्थापना हुई है, उनका नाम तेजतर्रार पुलिस के रूप में जाना जाता है।