राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग ने निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर लगाकर मनाया, विश्व मानव अधिकार दिवस

रिपोर्टर --महेन्द्र कर्ष

सक्ति के ऑफीसर कॉलोनी में राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग की टीम द्वारा निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर लगाकर विश्व मानव अधिकार दिवस मनाया। राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग लोगों के मूल अधिकारों की सुरक्षा हेतु सजग प्रहरी की तरह सतत् प्रयत्नशील है जिसके सदस्य हमेशा परिवार भाव से समाज सेवा में जुटे हुए हैं, यह उद्गार राष्ट्रीय मानव अधिकार एवम् सामाजिक न्याय आयोग लीगल सेल के प्रदेश अध्यक्ष एवम् उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने विश्व मानव अधिकार दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित चिकित्सा जांच एवम् निशुल्क दवा वितरण शिविर के मुख्य अभ्यागत की आसंदी से व्यक्त करते हुए कहा कि इंसानियत का भाव हर इंसान के दिलों दिमाग में बना रहे तो समाज में समता व समानता के साथ सुख समृद्धि कायम रहेगा।

इसी तारतम्य में विश्व मानवअधिकार दिवस पर निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर एवम दवा वितरण का महती कार्य आज शासन के मोबाइल वेन क्लिनिक के सौजन्य से संपन्न किया गया। आजोजन में प्रदेश महा सचिव कौशलेंद्र दुबे, मेडिकल सेल के प्रदेश सचिव डा विजय लहरे, लीगल सेल के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सोन, मीडिया प्रभारी व्योम लहरे, महिला सेल जिला अध्यक्ष कांता यादव, गीता वैष्णव, अनीता पटेल, राज कुमारी चंद्रा, अनीता यादव, उषा राठौर ,निर्मला साहू, लक्ष्मीन, रेवतीनंदन पटेल, बसंत बरेठ, फागुलाल, पालू चंद्रा,उदय मधुकर की गरिमामय उपस्थिति रही।

उक्त जानकारी देते हुए मेडिकल सेल के प्रदेश सचिव डा विजय लहरे व जिला अध्यक्ष महेंद्र बरेठ, मीडिया प्रभारी व्योम लहरे ने बताया कि इस अवसर पर करीब 100 लोगों ने चिकित्सा जांच उपरांत निःशुल्क दवा प्राप्त किया
आयोग की ओर से मीडिया प्रभारी व्योम लहरे एवम् अधिवक्ता धर्मेंद्र सोन के द्वारा सूचना दी गई कि शीघ्र ही सक्ती में प्रदेश स्तरीय सम्मेलन के साथ निःशुल्क कानूनी परामर्श केंद्र की स्थापना कर लीगल सेल के माध्यम से लोगों को कानूनी सहायता प्रदान किया जावेगा । जिला अध्यक्ष महेंद्र बरेठ ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए समस्त जनों से आयोग के कार्यों में पूरे मन से सहभागिता सुनिश्चित करने का आग्रह किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button