चांपा। छत्तीसगढ़ प्रदेश राइस मिलर्स एसोसिएशन के निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने के पश्चात रायपुर निवासी योगेश अग्रवाल का सोमवार 27 नवंबर को प्रथम बार नगर आगमन हो रहा है। प्रथम नगर आगमन पर उनका जिला चावल उद्योग संघ हारा भव्य स्वागत. समारोह का आयोजन होटल सुमीत-इन में सायं 5 बजे से किया गया है। कार्यक्रम में आमंत्रितों से अनिवार्य उपस्थिति का आग्रह किया गया है।