पंप हाउस के मकान में हुआ सिलेंडर ब्लॉस्ट, बंद दुकान में लगी आग मकान स्वामी और दुकान संचालक को भारी नुकसान, कारणों की हो रही जांच

भागवत दीवान
कोरबा :- शहर से लगे पंप हाउस कालोनी और कुसमुंडा में दो घटनाओं से नुकसान उठाना पड़ा है। एसईसीएल कोरबा की पंप हाऊस कालोनी के एक मकान में दोपहर गैस सिलेण्डर फटने की घटना से एसईसीएल कर्मी परिजनों सहित आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मची रही। लोग घरों से बाहर निकल गए। मौके पर पहुँची स्थानीय पुलिस ने लोगों को नियंत्रित किया। सूचना पर अग्निशमन दल के द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया ।इससे पहले की घटना में कुसमुण्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत चुनचुनी पानी टँकी के पास स्थित एक मोबाइल ऑफिस नामक दुकान में आग लग गई।
यह आग देर रात आग लगने से दुकान का सारा सामान जल कर खाक हो गया। आज सुबह 9 बजे जब संचालक राकेश भगत दुकान खोलने पहुंचा तो भीतर से धुंआ निकलता देख तुरंत शटर उठाया तो उसके होश उड़ गए। दुकान के अंदर मौजूद सारे सामान जलकर राख हो गए थे। लैपटॉप, डेस्कटॉप, मोबाइल, एसेसिरीज, काउंटर,टेबल कुर्सी इत्यादि मिलाकर लगभग 2 लाख रुपए के सामान जलकर खाक हो गए हैं। आग लगने के कारणों की स्पष्ट जानकारी अभी मिल नही पाई हैं।शॉर्ट-सर्किट की आशंका है।