
Diwali 2023 Upay: इस दिवाली लक्ष्मी जी की कृपा प्राप्त करने के लिए करें झाड़ू के ये खास उपाय, खुशियों से भर जाएगा घर
दिवाली हिंदू धर्म का एक प्रमुख त्यौहार है. दिवाली का त्योहार पूरी दुनिया में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. दिवाली पर मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा का विशेष विधान है. माना जाता है कि इस दिन मां लक्ष्मी स्वयं धरती पर आती हैं और हर घर में जाती हैं. दिवाली के दिन माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय भी करते हैं. इनमें झाड़ू का उपाय बहुत उपयोगी माना जाता है. आइए जानते हैं झाड़ू से जुड़े इन उपायों के बारे में.
दिवाली पर करें झाड़ू के ये उपाय
-
- दिवाली के दिन झाड़ू से जुड़े उपाय बहुत उपयोगी माने जाते हैं. ज्योतिष शास्त्र में झाड़ू का संबंध धन की देवी मां लक्ष्मी से माना गया है. अगर आप किसी वजह से धनतेरस के दिन झाड़ू नहीं खरीद पाए हैं तो दिवाली के दिन झाड़ू जरूर खरीदें.
- दिवाली के दिन नई झाड़ू खरीद कर अपनी पुरानी झाड़ू को भी इसी दिन घर से बाहर निकाल दें. शास्त्रों में दिवाली के दिन झाड़ू का दान करना बहुत शुभ माना गया है.
- आर्थिक तंगी से परेशान हैं दिवाली के दिन तीन झाड़ू खरीदकर घर लाएं. अब इन झाड़ू को किसी मंदिर में चुपचाप रखकर आ जाएं. इससे धन से संबंधी दिक्कत दूर होती है.
- दिवाली की सुबह में नए झाड़ू से ही पूरे घर की सफाई करनी चाहिए. कोशिश इस्तेमाल के बाद इस झाड़ू का कहीं छिपाकर रखें जहां लोगों की नजर ना जाए. माना जाता है कि ऐसा करने से घर में लक्ष्मी जी का आगमन होता है.
- झाड़ू को माता लक्ष्मी का रूप माना जाता है. झाड़ू को कभी भी जोर से पटकना या फेंकना नहीं चाहिए. झाड़ू का अनादर करना मतलब धन की देवी मां लक्ष्मी अनादर करना होता है. ऐसा करने से मां लक्ष्मी रूठ कर चली जाती हैं.
- झाड़ू को कभी भी खड़ा नहीं रखना चाहिए, इससे वास्तु दोष लगता है. झाड़ू को हमेशा जमीन में लिटा कर रखना चाहिए. झाड़ू को दरवाजे के पीछे छिपाकर रखना चाहिए.