शपथ लेने के बाद मंत्री भूल गए अपना पहला वादा, भारी वाहन नहीं हटे शहर से : लखन लाल देवांगन

कोरबा : लखन ने कहा कि इस वजह से आएदिन शहर के भीतर हादसे हो रहे हैं। बायपास के दोनों ओर रहने वाले लोग धूल से बेहाल हैं। व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इतने साल में राजस्व मंत्री ने भारी वाहनों से निजात दिलाने का ऐसा कोई प्रयास नहीं किया है।

मुड़ापार वार्ड के दौरे में पहुंचे लोगों ने भाजपा प्रत्याशी को बायपास सड़क पर २४ घंटे भारी वाहनों के आवागमन से हो रही परेशानी से अवगत कराया। इस पर लखन लाल देवांगन ने कहा कि जयसिंह अग्रवाल ने राजस्व मंत्री की शपथ लेने के बाद बड़े-बड़े दावे किए थे। उनका दावा था कि शहर के बीच से भारी वाहन पूरी तरह से हट जाएंगे। शहर के भीतर के चारों बायपास पर लोगों को भारी वाहन से निजात मिल जाएगी।

पांच साल गुजर गए। एक भी बायपास के किनारे रहने वाले लोगों को परेशानी से निजात नहीं मिली। न तो कभी जनता से पांच साल में पूछने भी आए कि उन्हें क्या परेशानी है? लखन ने कहा कि जब मुड़ापार वार्ड में मंत्री वोट मांगने आएं तब उने मुखर होकर इसकी वजह पूछें। लखन लाल देवांगन ने कहा कि इस बार भाजपा को जिताएं। कांग्रेस के राज में कोरबा शहर का विकास नहीं हो सकता। पूरे शहर ने इसे पांच साल में अच्छी तरह से महसूस किया है। अब समय आ गया है परिवर्तन का।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *