Chhattisgarh Jobs: असिस्टेंट प्रोफेसर के 12 पदों के लिए आवेदन शुरू, जानें भर्ती से जुड़ी समस्त जानकारी

Chhattisgarh Jobs: इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय से संबद्ध तीन नए कृषि कालेज पखांजूर, शंकरगढ़ व प्रतापपुर में 12 पदों पर असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसी तरह सहायक ग्रेड-3, प्रयोगशाला तकनीशियन, प्रक्षेत्र विस्तार अधिकारी समेत अन्य पदों के लिए भी भर्ती निकली है।

कृषि विश्वविद्यालय की तरफ से अलग-अलग पदों के लिए भर्ती निकाली गई है। सभी पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसमें असिस्टेंट प्रोफेसर के 12 पद, सहायक ग्रेड-3 के 14 पद, प्रयोगशाला तकनीशियन के 31 पद और प्रक्षेत्र विस्तार अधिकारी के 29 पद शामिल है।

इसके अलावा कृषि विज्ञान केंद्रों में अलग-अलग विषयों के लिए सबजेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट के 26 पद, प्रोग्राम असिस्टेंट के छह पद, फार्म मैनेजर के सात समेत 130 से ज्यादा पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया है।

अधिकारियों का कहना है कि असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती पहले की तरह ही स्कोर कार्ड के आधार पर होगी। यह 100 नंबर का होगा। इसमें शैक्षणिक रिकार्ड के लिए 80 और साक्षात्कार के कुल 20 नंबर है।

कुछ दिनों पहले मर्रा, साजा और नारायणपुर के कृषि कालेजों में 32 पदों पर असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए गए थे। इसी तरह फूड टेक्नोलाजी कॉलेज में भी 6 पदों पर असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *