
BREAKING/कोरबा/जिले भर के पुलिस की तगड़ी चेकिंग,बड़ी नगदी रकम,सोने चांदी के जेवर सहित एल्यूमिनियम के बर्तन किए जप्त…
कोरबा – विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले भर में पूरी सघनता के साथ वाहनों की चेकिंग की जा रही है इसी कड़ी में आज सोमवार को जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रमें बड़ी नगदी सोने चांदी के जेवर एवं एल्युमिनियम के बर्तन जप्त किए गए हैं कोरबा पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुई इस कार्यवाही की प्रेस विज्ञप्ति जारी की है आईए जानते हैं सिलसिलेवार किस थाना क्षेत्र में क्या-क्या जप्त किया गया।
जिले कोतवाली थाना अंतर्गत मानिकपुर पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग पॉइंट पर 306000.00 (तीन लाख छः हजार रु का सोना, चाँदी जप्त किया गया। नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक कोरबा जितेन्द्र शुक्ला के द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र अवैध कैश फ्लो रोकने हेतु दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन दिए गए थे जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक महोदय भूषण एक्का एवं थाना प्रभारी कोतवाली रूपक शर्मा के मार्गदर्शन एवं चौकी प्रभारी मानिकपुर प्रेमचंद साहू के नेतृत्व में आज दिनांक 15/10/2023 को वाहन चैकिंग के दौरान पटेल पारा कोरबा निवासी मनोज मैटी पिता कोकिल मैटी के पास गला हुआ सोना और सोने चाँदी के आभूषण बरामद होने पर उक्त सोने चाँदी का बिल न होने पर गला हुआ सोना एवं सोने का आभूषण 34 ग्राम एवं चांदी के आभूषण 1.926 किलोग्राम कुल कीमती रु 306000.00 (तीन लाख छः हजार) को 102 द प्र स के तहत जप्त किया गया।
वहीं थाना हरदीबाजार द्वारा वाहन चेकिंग पॉइंट पर 15.087 किलो ग्राम कीमती करीब 1050000 रुपए का जप्त किया। हरदीबाजार पुलिस ने बताया की पुलिस अधीक्षक कोरबा जितेंद्र शुक्ला द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर अवैध गतिविधियों पर रोकने हेतु दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन दिए गए थे जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रॉबिंसन गुड़िया थाना प्रभारी हरदीबाजार नितिन उपाध्याय के नेतृत्व में आज दिनांक 16.10.2023 को हरदीबाजार स्टॉफ वाहन चेकिंग हेतु हरदीबाजार-बलौदा रोड रवाना हुए थे कि हरदीबाजार-बलौदा रोड खनिज नाका बैरियर के पास मोबाईल चेक पोस्ट लगाकर सभी आने जाने वाहनों का चेकिंग कर रहे थे कि बलौदा की ओर से एक व्यक्ति मोटर सायकल में आया जिसे रोककर पूछताछ किया गया जिन्होने अपना नाम सुरेश सोनी पिता लक्ष्मीनारायण सोनी उम्र 47 वर्ष साकिन बलौदा जिला जांजगीर का रहने वाला बताया और उसके मोटर सायकल के डिक्की को चेक करने पर डिक्की में रखे चांदी के आभूषण करीबन 15.087 किलो ग्राम कीमती करीबन 10,50,000 रूपये मिला जिसके संबंध में बिल मांगने पर कोई बिल पेश नही किया जिससे उक्त वस्तु संदिग्ध होने पर गवाहों के सक्षम जप्त कर धारा 102 जा.फौ. के अंतर्गत विधिवत कार्यवाही किया गया है।
तीसरी कार्यवाही थाना कुसमुण्डा द्वारा की गई जिसमें 02 नग नया बड़ा गंज व 16 नग नया कड़ाही एल्युमिनियम के बने हुए कीमत लगभग 20000 रुपये। कुसमुंडा पुलिस ने बताया की पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा जितेन्द्र शुक्ला द्वारा क्षेत्र में अवैध कार्यवाही के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के संबंध में दिये गये निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक राबिन्सन गुरिया के मार्गदर्शन पर आज दिनांक 16.10.2023 को प्रातः अपराध विवेचना के दौरान मनगांव में 02 व्यक्ति नया गंज एवं नया कड़ाही ले जाते दिखने पर पुलिस के द्वारा मौके पर चेक करने पर 02 नग बड़ा गंज एल्युमिनियम का एवं 16 नग कड़ाही एल्युमिनियम का मिला जिसके संबंध में बिल पूछने पर कोई बिल नही होना बताये जो उक्त गंज एवं कड़ाही चोरी का माल होने के संदेह पर मौके पर धारा 102 जा.फौ. में अनावेदक राम कुमार बेलदार पिता बहरा बेलदार उम्र 42 वर्ष . राहुल बेलदार पिता सत्तु बेलदार उम्र 20 वर्ष दोनो साकिनान तिवारीपारा डोंगरी थाना दीपका के कब्जे से जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। जप्त शुदा गंज एवं कड़ाही का किमत लगभग 20000 रुपये है। इश्तगासा क्रमांक 09/2023 धारा 102 जा.फौ. कायम कर विवेचना में लिया गया।उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक कृष्ण कुमार वर्मा, सउनि. रफीक खान, आर 604 त्रिलोचन सागर, 608 विष्णु पाटले की भूमिका रही।
चौथी कार्यवाही में एक दिन में ही दूसरी बार पुलिस सहायता केन्द्र मानिकपुर पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग पॉइंट पर नगदी रकम 200000.00 (दो लाख) रू जप्त किया गया। बताया जा रहा है की आज दिनांक 16/10/2023 को वाहन चैकिंग के दौरान ट्रांसपोर्ट नगर निवासी हरिश्चंद्र त्रिपाठी पिता राधेश्याम त्रिपाठी से नगदी रकम 200000/- ( दो लाख) परिवहन करते हुए बरामद कर, रकम के सम्बन्ध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत न कर पाने पर उक्त रकम को 102 द प्र स के तहत जप्त किया गया।हरिश्चंद्र त्रिपाठी पिता राधेश्याम त्रिपाठी निवासी ट्रांसपोर्ट नगर। इसके बाद बागों पुलिस द्वारा चेंकिग के दौरान नगदी रकम 800000.00 (आठ लाख )रुपये की जप्ती की गई। बांगो पुलिस ने बताया की पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के द्वारा आगामी विधान के मद्देनजर अवैध कैस फ्लो रोकने हेतु दिशा निर्देश एवं मार्ग दर्शन दिये गये थे। जिस पर अति० पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, एसडीओपी कटघोरा पंकज ठाकुर एवं थाना प्रभारी बांगो निरीक्षक मनीष चन्द्र नागर के नेतृत्व में आज दिनांक 16.10.2023 को वाहन चेकिंग के दौरान थाना बांगो बैरियर के सामने महेन्द्र सिंह पिता हवेलीराम, उम्र 63 वर्ष, निवासी दुर्गापुर बंगाल थाना काक्सा जिला वर्धमान (पoबं०) से नगदी रकम 800000.00 (आठ लाख रुपये) को परिवहन करते बरामद कर रकम के संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही कर पाने पर उक्त रकम को 102 दण्ड प्रक्रिया सहिता के तहत जप्त किया गया। पृथक से अग्रिम कार्यवाही जारी है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक मनीष नागर, उनि महासिंह, सउनि सुखलाल सिदार ,प्र आर शिव शंकर परिहार , आर अभिषेक पांडे, सुरेश ,रामकुमार पैकरा , लालचंद शामिल रहे ।