BREAKING/हादसा/ ट्रेलर की चपेट में आया SECL कर्मी,मौके पर दर्दनाक मौत… गेवरा खदान की घटना

कोरबा – जिले के एसईसीएल के गेवरा प्रोजेक्ट अंतर्गत सुरक्षा चौराहे के पास हुई दुर्घटना में एक कर्मचारी की मौत हो गई। ट्रेलर की चपेट में आ जाने से कर्मचारी की बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। मामले की जानकारी होने पर कोयला कंपनी और पुलिस के अधिकारी घटनास्थल पहुंचे। हादसे में कर्मचारी की मौत से इलाके में शोक का माहौल बना हुआ है।साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की मेगा प्रोजेक्ट्स गेवरा के सुरक्षा चौराहे के पास दोपहर में यह दर्दनाक हादसा हुआ। इस क्षेत्र में आवाजाही कर रहे एक ट्रेलर ने बाइक सवार कोयला कामगार जयपाल को अपनी चपेट में ले लिया। मलगाँव निवासी कामगार भारी वाहन की ठोकर लगने के साथ नीचे गिर पड़ा और लहूलुहान हो गया यहां पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे की जानकारी होने पर गेवरा के महाप्रबंधक बीएस भाटी सहित अन्य अधिकारी व कामगार मौके पर पहुचे। कुछ देर बाद मृत कर्मी का शव एम्बुलेंस से अस्पताल के मरचुरी हाउस भेज दिया गया। इस मामले पर दीपिका पुलिस ने संज्ञान लिया है। कहां जा रहा है कि घटना खदान क्षेत्र में हुई है इसलिए डीजीएमएस स्तर पर इसकी जांच हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *