९ दिन भारीवाहन प्रतिबंध, मां सर्वमंगला मंदिर में नवरात्रि पर श्रद्धालुओं को जाम से मिलेगी राहत…
ओम गवेल (9300194100)

कोरबा – हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां सर्वमंगला मंदिर में नवरात्र का पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया जायेगा। इसके लिए मंदिर समिति के द्वारा तैयारी भी पूर्ण कर ली गई है माता रानी के दर्शन के साथ साथ जोत जलने की व्यवस्था भी व्यापक रूप से की गई है। हर वर्ष नवरात्रि के अवसर पर मां सर्वमंगला के दर्शन के लिए लाखों की संख्या में जिले के साथ-साथ प्रदेश भर के अन्य स्थानों से लोग दर्शन करने पंहुचते हैं ऐसे में भक्तों की कतार मंदिर प्रवेश द्वार से लेकर मुख्य मार्ग तक चली जाती है। वाहनों की भी बड़ी संख्या रहती है इस स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा यह निर्णय लिया जाता है कि भारी वाहन सर्वमंगला चौक से मंदिर की दिशा में पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेंगे इसी कड़ी में आज से आगामी 9 दिन अर्थात 23 तारीख तक इस मार्ग पर भारी वाहन पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेंगे। एस ई सी एल कुसमुंडा प्रबंधन ने कोल लिफ्टर और ट्रांसपोर्टरो को लिखित सूचना जारी कर अवगत कराते हुए निर्देश जारी किया है कि कुसमुंडा खदान अंदर चार नंबर बैरियर में आने वाली गाड़ियां उरगा से होकर कनवेरी मार्ग पर जोड़ा पुल के पास से प्रवेश करेंगे और वहीं से कनवेरी उरगा होते हुए अपने गंतव्य स्थान को जाएगी। इस दौरान सर्वमंगला मंदिर की ओर भारी वाहन पूर्ण रूप से बंद रहेंगे। बीते शनिवार और शुक्रवार को लगा भारी जाम..