इजरायल से अपने नागरिकों को वापस लाएगा भारत, शुरू किया गया ‘ऑपरेशन अजय’

इजरायल और हमास के बीच भयानक जंग के बीच हजारों भारतीय भी फंसे हुए हैं। अब इन नागरिकों को राहत देने के लिए भारत सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया है कि भारत सरकार अपने नागरिकों को वापस लाने के लिए ऑपरेशन अजय को लॉन्च कर रही है। बता दें कि ये मिशन उन लोगों के लिए होगा जो इजरायल से वापस आने के इच्छुक हैं।

नागरिकों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध

इजरायल और हमास के बीच भारी हिंसा जारी है। हमास की ओर आतंकी हमले के बाद भी लगातार इजरायल की ओर रॉकेट लॉन्च किए जा रहे हैं। ऐसे में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इजरायल में फंसे नागरिकों को संदेश जारी किया है। जयशंकर ने कहा है कि भारत सरकार विदेशों में अपने नागरिकों की सुरक्षा और भलाई के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उनके लिए विशेष चार्टर उड़ानों समेत अन्य व्यवस्थाएं की जा रही हैं।

इजरायल में कितने भारतीय?
मुंबई में इजरायल के महावाणिज्य दूत कोबी शोशानी ने बुधवार को जानकारी दी थी कि इजरायल में करीब 20 हजार भारतीय नागरिक हैं। उन्होंने बताया था कि विमानों का संचालन बंद है लेकिन विदेश मंत्रालय की ओर से इजरायल में फंसे भारतीय लोगों को वापस लाने के लिए काम किया जा रहा है। कोबी शोशानी ने बताया कि उन्हें इजरायली सेना और हमास के बीच चल रही जंग में किसी भी भारतीय के हताहत होने की जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि किसी भारतीय के घायल होने की भी कोई खबर नहीं मिली है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *